Betul Crime News: दिनांक 05/10/2024 को प्रार्थी अंकुश पिता श्रीरामदुलारे राठौर, निवासी आजाद वार्ड, भौंरा द्वारा थाना शाहपुर में शिकायत दर्ज कराई गई कि उनकी आयसर गाड़ी से लहसुन के कट्टे चोरी हो गए। शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 346/2024 धारा 305(C), 307, 111(1) BNS के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झारिया के निर्देशन में बरेठा घाट क्षेत्र में हो रही ट्रक कटिंग की घटनाओं की रोकथाम के लिए एसडीओपी शाहपुर श्री मयंक तिवारी को प्रकरण का त्वरित निराकरण कराने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश ठाकुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम में सउनि सुनील कैथवास, प्र.आर. 193 सेवलाल, आर. 177 राजेश, आर. 228 नीरज, आर. 519 शुभम, एवं सायबर सेल के आरक्षक राजेंद्र और दीपेंद्र को शामिल किया गया।
जांच के दौरान गिरफ्तारी
विवेचना के तहत आरोपियों की पहचान कर आरोपियों 1. छोटेलाल उर्फ छोटे पिता मन्नू परते (निवासी भक्तनढाना), 2. अन्नू बाई पति रामसिंह उइके (निवासी पाठई), 3. टिल्ला उर्फ टीकम पिता नत्थू धुर्वे (निवासी पाठई), एवं 4. हेमू उर्फ हेमराज पिता बनवारी परते (निवासी पाठई) को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाकरआरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए 10 कट्टे लहसुन बरामद किए गए थे। प्रकरण में 2 आरोपी फरार चल रहे थे।
फरार आरोपी की गिरफ्तारी
फरार आरोपी राकेश पंद्राम एवं राजकुमार पिता रामसिंह उइके की तलाश जारी थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ग्राम पाठई पहुंची और राकेश पंद्राम को झाड़ियों में छिपा हुआ पाया। घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया। उसकी निशानदेही पर ट्रक का तिरपाल काटने वाला धारदार औजार (लोहे का बका) बरामद किया गया।
टीम की सराहनीय भूमिका
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश ठाकुर, सउनि सुनील कैथवास, प्र.आर. 193 सेवलाल, आर. 177 राजेश, आर. 228 नीरज, आर. 519 शुभम, एवं सायबर सेल के आरक्षक राजेंद्र और दीपेंद्र ने सराहनीय भूमिका निभाई।