Betul Crime News: गौवंश भरकर महाराष्ट्र के कत्लखाने जा रही पिकअप जीप को पुलिस ने पकड़ा है। शुक्रवार रात में पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर ग्राम पाबल के सीमा क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर पुलिया के पास मार्ग से जा रही बोलेरो पिकअप जीप क्रमांक एमएच 27 बी एक्स 2561 को रोककर जांच की।
जांच के दौरान पिकअप जीप में 5 गाय, 4 बछिया और 2 बछड़ों को ठूस-ठूस कर भरा गया था। पुलिस ने गौवंश को वाहन से नीचे उतारकर गौशाला भिजवाया है। अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 4,6,9 गौ वंश प्रतिषेध अधिनियम और धारा 9,11,11 (1) (घ) पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।