skip to content

Betul Crime News: अवैध गांजे की तस्करी करते हुए एक आरोपी गिरफ्तार, 2 किलो से ज्यादा गांजा बरामद

Updated on:

Betul Crime News: अवैध गांजे की तस्करी करते हुए एक आरोपी गिरफ्तार, 2.86 किलो गांजा बरामद

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul Crime News: थाना प्रभारी आमला को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि रामटेक पहाड़ी मंदिर के पास, बोड़खी, हसलपुर में अवैध मादक पदार्थ गांजे का परिवहन किया जा रहा है। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर अविनाश सारवान उर्फ चिरकू पिता लंकेश सारवान (उम्र 27 वर्ष, निवासी रेलवे पटरी के पास, आमला) को 2 किलो 86 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया।

आरोपी के विरुद्ध थाना आमला में अपराध क्रमांक 569/24, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। पूछताछ में आरोपी से गांजे के स्रोत और वितरण नेटवर्क के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होने की संभावना है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बैतूल, श्री निश्चल एन. झारिया के मार्गदर्शन और निर्देशन में थाना आमला की टीम द्वारा सफलतापूर्वक की गई।

इस खबर में क्या है,

आम जनता के लिए संदेश

बैतूल पुलिस अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है। सभी नागरिकों से अपील है कि यदि आपके आसपास नशीले पदार्थों की बिक्री, परिवहन, या उपयोग की सूचना मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने के लिए नजदीकी थाने से संपर्क करें या बैतूल पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

जारीकर्ता:

प्रेस सूचना अधिकारी,

पुलिस अधीक्षक कार्यालय, बैतूल