Betul Crime News: बैतूल जिले के झल्लार थाना क्षेत्र अंतर्गत केरपानी में सोमवार रात एक किसान के घर बदमाशों ने चोरी करने का प्रयास किया। लेकिन वह नाकामयाब रहे। बदमाश अपने साथ लाए हथियारों से गेट तोड़ने का प्रयास कर रहे थे। गेट की आवाज से घर के बच्चों की नींद खुली और उन्होंने सबको जगाया।
बच्चों के चिल्लाने पर बदमाश भागे। हालांकि ग्रामीणों ने तलाश की तो उनमें से दो बदमाशों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
Betul Crime News – बदमाशों ने किया चोरी का प्रयास
झल्लार थाना इलाके के केरपानी के किसान संतोष सूर्यवंशी ने बताया कि उनके घर करीब 1:00 बजे 7 बदमाश आए। उन्होंने अपने साथ लाए हथियार से उनके घर के सामने वाला लोहे का गेट तोड़ने की कोशिश करने लगे, जिसकी आवाज से बच्चों की नींद खुल गई और उन्होंने घर में लगे कमरे में देखा कि कुछ लोग गेट तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
इसके बाद बच्चों ने शोर मचाया और परिवार वालों को जगाया। शोर होने से बदमाश भाग गए। उन बदमाशों में से ग्रामीणों ने दो बदमाशों को पकड़ लिया और झल्लार पुलिस को बुलवाकर उन्हें सौंप दिया।
पकड़े गए बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है। बदमाश आमला इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस ने उनके पास से दो मोबाइल जब्त कर लिए हैं।