Betul Crime News: दो साल पहले एक नाबालिग से हुए रेप मामले में सत्र अदालत आमला ने आरोपी को बाकी बचे जीवन भर कैद में रखने की सजा दी है। इस मामले का खास पहलू यह है कि नाबालिग रेप की घटना के बाद गर्भवती हो गई थी। अस्पताल में डिलीवरी के बाद नाबालिग और उसके बच्चे की मौत हो गई थी। घटना बोरदेही थाना इलाके में हुई थी।
बोरदेही पुलिस को 8 दिसंबर 2022 को छिंदवाड़ा जिले की अस्पताल पुलिस चौकी से सूचना मिली थी कि यहां भर्ती एक नाबालिग और उसके बच्चे की मौत हो गई है। इस मामले की पड़ताल में पता चला की आरोपी नंदकिशोर निवासी हथनोरा ने घटना को अंजाम दिया था।