Betul Crime News: बैतूल। टिकारी स्थित निजी स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र से नाबालिग छात्रों ने मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। पीड़ित छात्र की शिकायत पर कोतवाली में चार नाबालिगों के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है।
पीड़ित नाबालिग छात्र ने बताया कि कुछ दिन पहले करीब 2.30 बजे स्कूल की छुट्टी होने के बाद वह पार्किंग में अपनी स्कूटी लेने गया हुआ था, तभी गाड़ी हटाने की बात को लेकर उसका एक छात्र से विवाद हो गया था।
विवाद के बाद जैसे-तैसे मामला शांत हो गया था, जिसके बाद आरोपी नाबालिग सहित अन्य तीन नाबालिग आरोपियों ने पुनः विवाद करना शुरू कर दिया और पानी की बोतल से मारपीट कर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी भी दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने चार नाबालिग आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, – 115(2), 351(2), 3(5) के तहत प्रकरण दर्ज किया है।