skip to content

Betul Crime News: पैसों के लिए बहु ने बेटे के साथ मिलकर चाचा ससुर को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Updated on:

Betul Crime News: पैसों के लिए बहु ने बेटे के साथ मिलकर चाचा ससुर को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul Crime News: मुलताई। बिरूलबाजार रोड पर नगरीय सीमा के समीप स्थित खेत की मेढ़ पर बीते 13 अगस्त को मिले बुजुर्ग के शव के प्रकरण में बेटे के साथ मिलकर बहु द्वारा चचेरे ससुर की गला घोंटकर हत्या करने का खुलासा हुआ है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि बीते 13 अगस्त को शाम में बिरूलबाजार रोड के किनारे स्थित खेत की मेढ़ पर बुजुर्ग प्रेमलाल सतभैये 85 साल निवासी बेलदार मोहल्ला मुलताई का शव मिला था। मृतक की पत्नी कलाबाई ने बताया था कि बीते 19 जुलाई को सुबह 11:30 बजे के दरमियान प्रेमलाल घर पर थे। कलाबाई कहीं गई हुई थी। दोपहर 3 बजे कलाबाई वापस घर आई तो पति प्रेमलाल घर पर नहीं मिले। संभावित ठिकानों पर खोजबीन करने के बाद 19 जुलाई को पति प्रेमलाल के गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज कराई थी।

घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया था। बुजुर्ग प्रेमलाल की गला घोंटकर हत्या किए जाने की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई थी। जिसके चलते अज्ञात आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1), 238 के तहत केस दर्ज कर प्रकरण की विवेचना की थी।

रुपयों को लेकर गई बुजुर्ग की जान (Betul Crime News)

थाना प्रभारी राजेश सातनकर ने बताया विवेचना के दौरान मृतक की पत्नी के बयान और जांच में यह खुलासा हुआ कि बुजुर्ग प्रेमलाल की कृषि भूमि जलावर्धन योजना के लिए निर्मित हुए डैम के डूब क्षेत्र में गई थी। प्रेमलाल को अधिग्रहित हुई भूमि के एवज में फरवरी 2024 में 21 लाख 69 हजार रूपए का मुआवजा मिला था। प्रेमलाल अनपढ़ होने से उसके बैंक खाते का लेनदेन उसके छोटे भाई की बहू वैशाली करती थी। वैशाली और उसके पुत्र विशाल ने खाते में जमा मुआवजा राशि में से मई 2024 तक 9 लाख 55 हजार रूपए निकल लिए थे। मई माह में प्रेमलाल और उसकी पत्नी को बैंक खाते में जमा हुई मुआवजा राशि वैशाली और विशाल द्वारा निकालने की जानकारी मिली तो प्रेमलाल की पत्नी कलाबाई ने इसकी शिकायत थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारियों को की थी। प्रेमलाल और उसकी पत्नी बहू वैशाली और विशाल को उनके रुपए वापस करने के लिए कहते थे।

खेत में ले जाकर घोंटकर दिया था गला

रुपए मांगने से परेशान होकर वैशाली और विशाल ने बुजुर्ग प्रेमलाल को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। रुपए वापस करने का कहकर वैशाली और विशाल ने बुजुर्ग प्रेमलाल को बिरूल बाजार रोड पर स्थित खेत में बुलाया और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और मेढ़ पर शव छोड़कर घर आ गए।

गिरफ्तार हुए आरोपी (Betul Crime News)

विवेचना उपरांत पुलिस ने आरोपी वैशाली पति सतीश सतभैए 39 साल और उसके पुत्र विशाल पिता सतीश सतभैए 20 साल दोनों निवासी गुरुसाहब वार्ड के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर रविवार को गिरफ्तार किया। उपनिरीक्षक अमित पवार ने बताया दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है। गौरतलब है कि वैशाली वर्तमान में नगर पालिका में चौकीदार के पद पर पदस्थ है। नगर पालिका में कार्यरत रहे पति सतीश की मृत्यु के बाद वैशाली को अनुकंपा नियुक्ति मिली है।