skip to content

Betul Crime News: त्यौहार के बीच शहर में पकड़ाया भारी अवैध हथियारों का जखीरा, बेचने की फिराक में था आरोपी, पुुलिस ने दबोचा

Published on:

Betul Crime News: शहर में बदमाशों की दहशत, गंज पुलिस ने पड़ा अवैध हथियारों का जखीरा, बेचने की फिराक में था आरोपी

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul Crime News: बैतूल गंज पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस को 13 सितंबर को रात करीब 10:00 बजे मुखबिर से जानकारी मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध हथियार बैग में लेकर रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म के बाहर रामनगर साइड में बेचने की फिराक में खड़ा है।

मुखबिर के द्वारा सूचना मिलने पर बिना देर किए गंज पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया। आरोपी कई धारदार हथियार, एयर पिस्टल बेचने के फिराक में घूम रहा था। पुलिस ने आरोपी से करीब आधा दर्जन से ज्यादा एयर पिस्टल, धारदार चाकू, खुखरी जब्त किये। यह हथियार राजस्थान से खरीद कर लाए गए थे।

SP निश्चल एन झारिया ने बताया की आगामी त्योहारों ढोल ग्यारस, ईद और गणेश विसर्जन के दौरान सभी थाना क्षेत्र में पुलिस को सख्त निगरानी में चेकिंग और जांच पड़ताल के निर्देश दिए। अवैध हथियार मिलने से और भी सख्‍ती के साथ चेकिंग और कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने यह हथियार किया जब्त

पुलिस ने युवक को पकड़ने के बाद उसके बैग से कई हथियार जब्त किए। बैग की तलाशी लेने पर इसमें 14 नग फोल्डेबल धारदार चाकू, 14 नग खटकेदार छोटें-बडे धारदार चाकू, 07 नग ऐयर पिस्टल, 3 नग लोहे के धारदार पंच, 1 नग खुखरीनुमा धारदार चाकू, 20 नग बड़े धारदार चाकू, जब्त किए गए। आरोपी राजेश उर्फ राजा सोनी को गिरफ्तार कार्यालय में पेश किया जाएगा।

Betul Crime News: त्यौहार के बीच शहर में पकड़ाया भारी अवैध हथियारों का जखीरा, बेचने की फिराक में था आरोपी, पुुलिस ने दबोचा

राजस्थान से खरीद कर लाता था हथियार (Betul Crime News)

आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ करने पर उसने और भी अवैध हथियारों को त्योहारों में बेचने के लिए चित्तौड़गढ़ राजस्थान से लेकर आया था। इसमें से कुछ हथियार बैतूल जिले में बेच दिए गए और कुछ बेचने की फिराक में था। पुलिस इस मामले में जिन लोगों को अवैध हथियार बेचे गए उनकी पहचान कर कार्रवाई करेगी।