skip to content

Betul Crime News: चाकूबाजी की वारदात को अंजाम देने वाले नाबालिग सहित 3 आरोपियों गिरफ्तार

Published on:

Betul Crime News: चाकूबाजी की वारदात को अंजाम देने वाले नाबालिग सहित 3 आरोपियों गिरफ्तार

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul Crime News: बैतूल के गंज इलाके में 2-3 दिन पहले यानी शनिवार रात इंदिरा कॉलोनी में कुछ युवकों के बीच आपस में विवाद चल रहा था। विवाद के चलते मारपीट शुरू हो गई और आरोपी ने युवक के पेट में चाकू घोंप दिया था। युवक ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार हुए बदमाशों के खिलाफ पहले भी मारपीट और चाकूबाजी करने के कई मामले दर्ज है।

Betul Crime News: चाकूबाजी की वारदात को अंजाम देने वाले नाबालिग सहित 3 आरोपियों गिरफ्तार

Betul Crime News- युवक पर हुआ था चाकू से हमला

चाकूबाजी के मामले में इंदिरा कॉलोनी के निवासी गोलू पिता साहब लाल विश्वकर्मा ने गंज थाने में बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि आरोपियों ने मारपीट कर हमला किया था। इसके बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। गोलू को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

जानकारी के मुताबिक, गोलू अपने काम से लौट रहा था। इसी बीच आरोपियों से विवाद हो गया और विवाद बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गया। इसके बाद आरोपियों ने गोलू पर चाकू से हमला कर दिया। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे बैतूल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस मामले के तीन आरोपी शेक सलमान, शाहरुख खान और एक नाबालिक को गिरफ्तार कर मारपीट और चाकू बाजी का मामला दर्ज कर किया गया है इस मामले को लेकर पुलिस आगे और कार्यवाही कर रही है।