Betul Crime News: बीजादेही पुलिस ने बाजार जा रही एक युवती के साथ छेड़छाड़ करने वाले एक युवक समेत दो नाबालिग किशोरों को पकड़ा है। उन्होंने छेड़छाड़ का विरोध कर रही युवती के साथ मारपीट भी की थी। घटना बुधवार की है। जिसकी शिकायत के बाद आज आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी रवि शाक्य ने बताया कि 19 वर्षीय युवती ने बुधवार शाम शिकायत की थी। वह अपनी सहेली के साथ फोफल्या बाजार जा रही थी। तभी रास्ते में सांगवानी निवासी राजकुमार उर्फ कोलिया सुहाने और उसके अन्य दो साथी मिले।
जिन्होंने रास्ते में बाइक अड़ाकर उसका रास्ता रोक लिया। तीनों ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। उसके साथ खींचतान की जाने लगी। जब उसने बचाव के लिए चिल्लाना शुरू किया तो उसके साथ मारपीट शुरू कर दी गई। पीड़िता ने घटना की शिकायत की थी।जिस पर आरोपियों की तलाश की गई।जिन्हे आज गिरफ्तार किया गया।
मुख्य आरोपी और दो नाबालिग पकड़ाए
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर मुख्य आरोपी राजकुमार सुहाने उर्फ कोलिया पिता राजू सुहाने (21) सांगवानी और उसके साथ घटना को अंजाम देने वाले अन्य दो नाबालिग साथियों को हिरासत में लेकर आरोपी राजकुमार को गिरफ्तार किया गया हैं। घटना में उपयोग की गई बाइक भी जब्त की गई है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।