Betul Crime News: बैतूल में 3 साल पहले एक युवती से हुए गैंग रैप के चार आरोपियों को एस सेशन कोर्ट ने 20-20 साल की सजा सुनाई है। इस सनसनीखेज वारदात का खास पहलू यह है की युवती के साथ गए उसके मौसेरे भाई को बलात्कारियों ने कुएं में फेंक दिया था।
अपर सत्र न्यायालय, बैतूल ने युवती को जंगल में ले जाकर सामूहिक बलात्कार करने और उसके भाई को जान से मारने की नीयत से कुंए में फेंकने के आरोप में शुभम पिता भंगीलाल (27) वर्ष, कुप्पा, पाढ़र, पवन पिता भंगीलाल(27) संदीप पिता जगदीष,(24) को धारा 376(डी) IPC के अपराध का दोषी पाते हुए 20-20 वर्ष के कठोर कारावास और जुर्माना, धारा 307 IPC में 7साल का कठोर कारावास की सजा दी है।
Betul Crime News: युवती से गैंग रैप करने वाले आरोपियों को 20-20 साल की सजा
इस मामले में देवास के नेमावर निवासी लोकेश पिता शोभाराम, (25) को धारा 376(डी) IPC के अपराध का दोषी पाते हुए 20-20 वर्ष के कठोर कारावास की सजा दी गई है। इस मामले में अभियोजन की ओर से जिला अभियोजन अधिकारी अमित कुमार राय, सौरभ सिंह ठाकुर द्वारा पैरवी की गई।
जंगल में ले जाकर किया था रेप, भाई को कुएं में फेंका
वारदात 29 अप्रैल 2020 को हुई थी। जब पीड़िता अपने मौसेरे भाई के साथ रात करीब 8 बजे बाइक में पेट्रोल भरवाने गई थी। रास्ते में उनकी बाइक बंद हो गई। उसका भाई बाइक को चेक कर ही रहा था।उसी दौरान दो मोटरसाइकिल से आरोपी लोकेष, संदीप, पवन, शुभम और अन्य तीन अपचारी बालक उनकी मोटर साइकिल के पास आए। उन्हे गालियां देने लगे। इसके बाद 3 आरोपी पीड़िता के भाई को पकड़कर दूर ले गये और उसे कुंए में फेंक दिया।
- यह भी पढ़ें : Betul News: एबीवीपी पर नाबालिक विद्यार्थियों से जबरन सदस्यता और वसूली का आरोप, एनएसयूआई ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
कुछ देर बाद तीन आरोपी वापस लौटे और तीनों पीड़िता को जंगल में ले गए। जहां तीनों ने उसके साथ रेप किया। यही नहीं एक आरोपी ने फोन लगाकर बाकी चार आरोपियों को भी वहां पर बुला लिया। एक आरोपी खड़ा रहा, बाकी छः आरोपियों ने पीड़िता के साथ बारी-बारी से लगभग 3 घंटे तक बलात्कार किया। इसके बाद आरोपी लोकेश अपनी मोटरसाइकिल से पीड़िता को बैठाकर ले जा रहा था।
तभी रास्ते में पीड़िता का चचेरा भाई और एक अन्य पहुंच गए। उन्होंने आरोपी को पकड़ लिया। जिसने सभी आरोपियों के नाम बताए। वह चकमा देकर भाग गया। आरोपी लोकेश मौके का फायदा उठाकर भाग गए। पुलिस और प्रशासन ने इसे सनसनीखेज मामलों में शामिल किया था।