skip to content

Betul Crime News: बैतूल में 17 वर्षीय नाबालिक की चाकू घोंपकर की हत्या, विवाद के चलते किया यह दर्दनाक मर्डर

Published on:

Betul Crime News: बैतूल में 17 वर्षीय नाबालिक की चाकू घोंपकर की हत्या, विवाद के चलते किया यह दर्दनाक मर्डर

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul Crime News: बैतूल शहर में चाकू बाजी के अब तक कई मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे ही एक दिल दहला देने वाले वारदात सामने आई है। यह घटना गंज इलाके में हुई है जो की बेहद दर्दनाक है। बीती रात गंज थाना इलाके के शंकर नगर में 17 वर्षीय नाबालिक की पुराने विवाद के चलते हत्या कर दी गई। आरोपियों ने नाबालिक पर एक के बाद एक चाकू से कई बार वार किया।

आरोपियों ने नाबालिक के पेट में 2 बार तथा कमर में 1 बार वार किया, जिससे नाबालिक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि चाकू मारने के बाद आरोपी की नाबालिक के दोस्तों ने जमकर पिटाई की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर दिया है।

Betul Crime News: बैतूल में 17 वर्षीय नाबालिक की चाकू घोंपकर की हत्या, विवाद के चलते किया यह दर्दनाक मर्डर

Betul Crime News – नाबालिक का किया दर्दनाक मर्डर

गंज थाना इलाके में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात में माचना नगर के निवासी लक्ष्य (17) की चाकू घोप कर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि नाबालिक लक्ष्य अपने दोस्तों के साथ मंदिर के पास बेटा हुआ था। इसी बीच हमलावर स्कूटी से आए। वह तीन लोग थे, जिनमें से राजेश वाडिवा उर्फ लड्डू (25) के साथ आए हुए दो नाबालिकों में से एक ने लक्ष्य से झगड़ा करना शुरू किया।

झगड़े के दौरान उन्होंने लक्ष्य पर चाकू से हमला किया। पहले पेट पर दो बार वार किया और एक बार कमर पर वार किया, जिससे लक्ष्य की हालत गंभीर हो गई थी। लक्ष्य को जिला अस्पताल लेकर गए। लेकिन वहां डॉक्टर ने जांच के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।

लक्ष्य पर हमला करने के बाद उसके साथियों ने हमलावर को जमकर पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटनास्थल से फरार लड्डू और एक अन्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार लक्ष्य तथा एक अन्य नाबालिक का पिछले गणेश विसर्जन में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। उनका विवाद काफी समय से चल रहा है। इसी विवाद के चलते लक्ष्य को मौत के घाट उतार दिया।