skip to content

Betul Crime : बैतूल और मासोद रोड पर बदमाशों का खौप, दोनों महिला के गले की चैन छीनकर भागे बदमाश

Published on:

Betul Crime : बैतूल और मासोद रोड पर बदमाशों का खौप, दोनों महिला के गले की चैन छीनकर भागे बदमाश

Join WhatsApp group

Betul Crime : नगर के बैतूल रोड पर बुधवार दोपहर 3.30 बजे बुजुर्ग महिला के गले से बदमाश झांसा देकर चैन ले गया। इधर, मासोद रोड पर भी दुकान में खड़ी एक महिला के गले से रात 8 बजे चैन खींचकर युवक भाग गया। पुलिस यहां भी पहुंची है। पूर्व में भी महिलाओं के गले र्स चेन स्नेचिंग की घटनाएं हो चुकी हैं, जिनके आरोपी अभी तक नही पकड़े गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल रोड पर अधिवक्ता प्रवीणं माने की मां पद्मा माने (उम्र लगभग 75 वर्ष) घर के पास बैठी हुईं थीं। इतने में दो युवक बाइक से पहुंचे। जिसमें से एक युवक उतरकर बुजुर्ग महिला के पास पहुंचा और पूजा के नाम पर भ्रमित करने लगा।

Betul Crime : बैतूल और मासोद रोड पर बदमाशों का खौप, दोनों महिला के गले की चैन छीनकर भागे बदमाश

इसके बाद मौका देखकर उसने महिला के गले से चैन निकलवाई और अपने साथी के साथ चैन लेकर भाग गया। बुजुर्ग महिला सहित उनके साथ खड़ी अन्य महिला ने जब हो हल्ला मचाया तो आसपास के लोगों को समझ आया।

तब तक युवक भाग चुका था। युवक एक झोला मौके पर छोड़ा गया है, जिसमें नारियल, अगरबत्ती और स्टेट बैंक की डायरी है। घटना की खबर मिलते ही अधिवक्ता प्रवीण माने, सी एस चंदेल सहित बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।

थाना प्रभारी राजेश सातनकर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। पुलिस जांच कर रही हैं।