Betul Crime : मोहदा पुलिस ने एक युवती से दुष्कर्म के आरोप में महाराष्ट्र के सिरजगांव निवासी युवक को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि युवक युवती को झांसा देकर ले गया और शादी कर ली। पुलिस के मुताबिक थाना मोहदा क्षेत्र की युवती ने शिकायत की कि वह काम करने के लिए अमरावती जाना चाहती थी।
घर पर बिना बताए काम करने के लिए चली गई। दामजीपुरा में उसे एक व्यक्ति मिला जिसने अपना नाम हरीश लाडोले बताया। उसने कहा कि मैं भी अमरावती की एक फैक्ट्री में काम करने जा रहा हूं। चलो मैं तुम्हें छोड़ दूंगा। यह कहकर अपने साथ सिराजगांव अपने घर ले गया। फिर अगले दिन फैक्ट्री ले जाने के बहाने मंदिर ले जाकर जबरन शादी कर ली और अपने घर ले जाकर रखा जहां उसके साथ गलत काम किया।
Betul Crime : युवती को झांसा देकर महाराष्ट्र ले जाकर शादी और दुष्कर्म करने का आरोप
पुलिस सूत्रों के अनुसार, 31 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी हरीश लाडोले दामजीपुरा के चौहान पेट्रोल पंप के पास खड़ा है किसी का इंतजार कर रहा है। तभी पुलिस टीम तत मौके पर पहुंची। जहां एक व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने लगा। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिससे नाम पूछने पर अपना नाम हरीश पिता भीमराव लाडोले (30) निवासी सिराजगांव अमरावती महाराष्ट्र का होना बताया। आरोपी को आज यानी गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
ढूंढने आया था मोहदा
इधर, सूत्र इस मामले में अलग ही कहानी बता रहे है। उनका कहना है कि यह युवती पिछले 3 जुलाई को नांदा पहुंची। जहां से बस द्वारा परतवाड़ा ,होकर सिरजगांव गई थी। यहां आर्य समाज पथरोट में वैदिक रीति से विवाह किया गया था। इस बीच जब युवक कही गया हुआ था। मोहदा क्षेत्र से पहुंचे कुछ लोग युवती को लेकर मोहदा आ गए। जहां उसने FIR दर्ज करवाई थी।
इस बीच युवक मोहदा पहुंचा था कि उसकी पत्नी लापता हो गई है। उसका गुम इंसान कायम किया जाए। हालांकि, पुलिस ने रेप का आरोपी होने के चलते उसे गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में जयस ने भी हंगामा किया था।