Betul Crime : छिंदवाड़ा की ओर से मुलताई जा रहे एक पिकअप वाहन को रोककर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने 10 गोवंश पकड़े। जिन्हें दुनावा पुलिस के हवाले किया गया। चौकी प्रभारी ने सभी गोवंश को गोशाला भेजा। वहीं मौके से आरोपी वाहन छोड़ कर फरार हाे गए।
बजरंग दल के गगन साहू ने बताया कि छिंदवाड़ा की ओर से एक पिकअप वाहन में 10 नग गोवंश भरकर ले जाने की सूचना मिली। इस पर कार्यकर्ताओं ने वाहन कर पीछा किया। इस दौरान सुबह करीब 6 बजे पिकअप चालक चिखली स्थित टोल गेट तोड़ते हुए वाहन भगा रहा था। इस दौरान चैनपुर के पास पिकअप वाहन का टायर फट गया, इसके बाद आराेपी वाहन छोड़कर फरार हो गए।
Betul Crime : पिकअप में क्रुरता से भरे 10 गोवंश को पुलिस ने किया जब्त, आरोपी फरार
सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। दुनावा चौकी प्रभारी नीरज पाल ने बताया कि सभी गोवंश को गोशाला भिजवाया जा रहा है, मामले की जांच की जा रही है।