Betul Chori Live Video : बैतूल शहर में व्यस्त सड़क वाले मंदिरों को कौन है जो टारगेट बनाने में लगा है। पेट्रोल पंप माता मंदिर में तीन बार चोरी के बाद अब विकास नगर में प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में चोर दानपेटी ही चुरा ले गया। जिस इत्मिनान से चोर घटना को अंजाम दे रहा है, वह अपने आप में आश्चर्यजनक है। पूरी चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। जो भी इस चोर को पहचानता है, तत्काल पुलिस को सूचना दें।
दैनिक ताप्ती दर्शन ने चोर की पहचान बताने वाले को एक हजार रुपए का ईनाम देने की घोषणा की है।
यहां देखें वीडियो…