South Asian Lathi Championship: भूटान में बैतूल के बच्‍चों ने लहराया परचम, जीते 6 गोल्ड और 10 सिल्वर मेडल

Published on:

South Asian Lathi Championship: भूटान में बैतूल के बच्‍चों ने लहराया परचम, जीते 6 गोल्ड और 10 सिल्वर मेडल

Join WhatsApp group

South Asian Lathi Championship: भूटान में साउथ एशियन लाठी टूर्नामेंट में बैतूल की लड़कियों और लड़कों ने 6 गोल्ड और 10 सिल्वर मैडल जीते हैं। इस टूर्नामेंट में नेपाल, भूटान, श्रीलंका और भारत के खिलाड़ियों ने भाग लिया। बैतूल से इस प्रतियोगिता में शामिल होने थिंपू गई टीम 8 अगस्त को वहां से लौटेगी।

भूटान की राजधानी थिंपू में यह टूर्नामेंट 4-5 अगस्त को आयोजित किया गया। जिसमें भारत से 125 खिलाड़ियों ने भाग लिया। टीम के राष्ट्रीय कोच विनोद बुंदेला में बताया कि भारत से इस टूर्नामेंट में एमपी, महाराष्ट्र, वेस्ट बंगाल, राजस्थान, बिहार, असम की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में इंडिया की टीम्स को सबसे ज्यादा गोल्ड मिले। इसमें भी उज्जैन, बैतूल और शहडोल की टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया।

South Asian Lathi Championship: भूटान में बैतूल के बच्‍चों ने लहराया परचम, जीते 6 गोल्ड और 10 सिल्वर मेडल

बैतूल की टीम ने जीते 6 गोल्ड, 10 सिल्वर

सिल्वर मेडल जितने वाले खिलाड़ी

  • रक्षा रायपुर- एक, दो लाठी
  • सृष्टि गावंडे- लाठी युद्ध और एक लाठी
  • कृतिका राठौर- एक लाठी और दो लाठी
  • ऋषिका दुबे- एक लाठी
  • विशेष गावंडे- लाठी युद्ध और एक लाठी
  • गुंजन बुंदेली- एक लाठी
  • पीयूष कुंभारे- एक लाठी

गोल्ड मेडल जितने वाले खिलाड़ी

  • वंशिका बुंदेली- लाठी युद्ध, एक लाठी
  • गुंजन बुंदेली- लाठी युद्ध
  • सिद्धार्थ पाल- एक लाठी
  • हर्षित डेहरिया- एक लाठी
  • पीयूष कुंभारे- एक लाठी

आठ अगस्त को लौटेगी टीम

गौरतलब है कि यह टीम आज मेडल लेने के बाद थिंपू से रवाना होगी। जो 8 अगस्त की सुबह बैतूल पहुंचेगी। टूर्नामेंट में गोल्ड और सिल्वर मैडल हासिल करने वाले बच्चों ने बताया कि उन्होंने इस प्रतियोगिता की लिए खूब मेहनत की थी। उसी का परिणाम है की उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने को मिला।

बता दें, कि यह खिलाड़ी आर्थिक तंगी के चलते इस चैंपियनशिप में भाग नहीं ले पा रहे थे। दैनिक भास्कर ने पिछले 9 जुलाई को इसका मुद्दा उठाया था। जिसके बाद बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल ने खिलाड़ियों के आने जाने समेत सारी व्यवस्थाओं के लिए राशि भेंट की थी।