Betul Accident News : विद्यार्थियों से भरा ऑटो पलटा, चार बच्चे घायल
Betul Accident News: Auto filled with students overturns, four children injured

▪विजय सावरकर
मुलताई. नगर के निजी स्कूल के विद्यार्थियों से भरा आटो पलटने से आटो में सवार चार विद्यार्थी (Betul Accident News) घायल हो गए. घायलों में एक बालिका को सिर में आंख के पास चोट आई है. वही अन्य विद्यार्थियों को हल्की चोट आई है. ग्राम परमंडल निवासी आटो चालक कृष्णा ढडोरे ने बताया सोमवार दोपहर में स्कूल की छुट्टी होने पर ग्राम हेटीखापा और भिलाई निवासी 7 विद्यार्थियों को आटो में सवार कर ग्राम भिलाई और हेटीखापा जा रहे थे.
ग्राम परमंडल जोड़ के पास पहुंचे ही थे कि अचानक ऑटो के सामने कुत्ते आ गए तो आटो अनियंत्रित होकर पलट गया. आटो पलटने से आटो में सवार चार विद्यार्थी घायल (Betul Accident News) हो गए उसी दौरान नगर के व्यवसाई नवनीत चंदेल बैतूल कार से मुलताई आ रहे थे. श्रीचंदेल से चारो विद्यार्थियों को अपने वाहन में सवार कर उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया, जहां चारो विद्यार्थियों का उपचार किया गया.
- खबर ये भी है- Shah Rukh Khan Holds Snake: शाहरुख खान को थमाया जिंदा सांप, फिर ऐसा हो गया SRK का हाल, वीडियो देख होश उड़ जाएंगे
घायलों में छात्रा सानवी पवार 8 साल निवासी ग्राम हेटीखापा के आंख के पास और हिमांशी धुर्वे के हाथ में चोट आई. जबकि दिव्यांशी पवार और शिवाय पवार दोनो निवासी ग्राम हेटीखापा और छात्र अत्यांश को हल्की चोट आई. सभी घायल विद्यार्थियों का सरकारी अस्पताल में उपचार किया गया.