Betul Accident News: बैतूल क्षेत्र में दुर्गापुर के पास मंगलवार शाम को एक युवक की बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ टकरा गई। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे एंबुलेंस बुलवा कर घोड़ाडोंगरी के अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना मिलने पर चोपना पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच शुरु की। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर उसके परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के मुताबिक युवक बादलपुर का रहने वाला था। युवक कीर्ति सुंदर राय ने सोमावार ही नई बाइक खरीदी थी और मंगलवार को वह और उसका दोस्त रोहित दोनों दुर्गापुर से अपने गांव बादलपुर जा रहे थे। अचानक रास्ते में बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसमें बाइक सवार कीर्ति सुंदर राय की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त रोहित घायल है।
यह भी पढ़े : Betul Railway Station: बैतूल रेलवे स्टेशन पर बढ़ेगी यात्री सुविधाएं, ग्रेड बढ़ने से हुआ फायदा