Betul Accident News: बेटों के साथ भाई को राखी बांधने जा रही महिला की बाइक से गिरकर मौत हो गई। घटना मुल्ताई के पट्टन रोड के पास हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को वंदना (50) पति वामनराव साबले इंदिरा कॉलोनी अपने दो बेटों के साथ बाइक से अपने भाई को राखी बांधने के लिए पट्टन जा रही थी। मुलताई के पास पट्टन रोड पर महिला चक्कर आने से अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। महिला को गंभीर चोट आई।
Betul Accident News: भाई को राखी बांधने जा रही महिला की दुर्घटना में मौत
राहगीरों और परिजनों ने उसे मुलताई स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद महिला को जिला अस्पताल बैतूल रेफर कर दिया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। महिला के शव का पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।