skip to content

Betul Accident News: वाहन ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, मौके पर एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

Published on:

Betul Accident News: वाहन ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, मौके पर एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul Accident News: बैतूल जिले में मुलताई छिंदवाड़ा रोड पर जाम गांव के पास एक वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मौके पर एक की मौत हो गई तथा दो गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पहले मुलताई के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। लेकिन इनकी हालत गंभीर होने से बैतूल जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है, जहां इनका इलाज चल रहा है।

Betul Accident News- दूध गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर

जानकारी के मुताबिक गांव जाम के निवासी 3 लोग बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे। यह लोग चिचंडा से मजदूरी कर अपने गांव जाम वापस लौट रहे थे। इसी दौरान जाम के पास वाहन ने उन्हें ओवरटेक करने के चक्कर में टक्कर मार दी। हादसे में कल्लू धुर्वे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कपिल और जीतू बुरी तरह से घायल हुए हैं। हादसे के बाद घायलों को एम्बुलेंस से मुलताई जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहां इलाज के बाद उनकी हालत गंभीर होने से इन्हें बैतूल रेफर कर दिया गया है, जहां फिलहाल इनका इलाज चल रहा है।