skip to content

Betul Accident News: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हादसे में युवक की मौत

Published on:

Betul Accident News: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हादसे में युवक की मौत

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul Accident News: बैतूल जिले के भीमपुर के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। यह हादसा गुरुवार रात करीब 7 से 8 बजे भीमपुर के पास हुआ था।

जानकारी के मुताबिक, भीमपुर के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक अलकेश पिता सरजेराव कसदे (23) ग्राम खोदरी थाना आठनेर का रहने वाला है। युवक अविवाहित है। वह चार बहनों का इकलौता भाई था जो कि अब नहीं रहा।

बताया जा रहा है कि युवक अपनी बाइक से कहीं जा रहा था। इसी दौरान गुरुवार रात 7 से 8 बजे के बीच भीमपुर के पास युवक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे भीमपुर के अस्पताल में उपचार के बाद गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। लेकिन युवक की रास्ते में ही मौत हो गई।