skip to content

Betul Accident News: मल्हारा पंखा के पास सड़क हादसे में घायल हुए दो युवक, निजी एंबुलेंस से पहुंचाया गया सरकारी अस्पताल

By Ankit

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul Accident News: प्रभात पट्टन विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मल्हारा पंखा के पास अचानक से नेशनल हाइवे 47 पर सुधार कार्य के लिए खोदे गड्ढे में मारुति कार जा घुसी।

जिसके चलते कार में सवार दो लोग गंभीर घायल हो गए। जिन्हें वहा से गुजर रही एक निजी एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया।

बताया जा रहा है कि शोभापुर कैलाश नगर कालोनी निवासी गजानंद रामकुमार कश्यप और संदीप सहदेव कावडे वापस शोभापुर जा रहे थे कि तभी मल्हारा पंखा के पास हादसा हो गया। हादसे में मारुति कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

जबकि गजानंद के सर और संदीप के सीने में गंभीर चोट आई। दोनो घायलों का मुलताई नगर के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया।

Leave a Comment