skip to content

Betul Accident News: बैतूल के खेड़ला किला में दो मासूम की तालाब में डूबने से मौत, SDRF ने पहुंचकर निकले बच्चों के शव

By Ankit

Published on:

Betul Accident News: बैतूल के खेड़ला किला में दो मासूम की तालाब में डूबने से मौत, SDRF ने पहुंचकर निकले बच्चों के शव

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Join WhatsApp group

Betul Accident News: बैतूल जिले के खेड़ला किला के तालाब में दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गए। बताया जा रहा है कि बच्चे तालाब में नहाने गए थे और तालाब में गहरे पानी में जाने से उनकी मौत हो गए। पुलिस को इस घटना की सूचना मिलने पर खेड़ला किला के तालाब पहुंचे। SDRF के जवानों ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों बच्चों के शव तालाब से बाहर निकाले।

यह घटना कल यानी गुरुवार की है जहां खेड़ला किला के समीप रावण वाड़ी में दो बच्चे अमन (12 वर्ष) पिता अमर लाल बेले निवासी रावण वाड़ी एवं तरुण (11 वर्ष) पिता गणेश नागले निवासी शिवपुरी छिंदवाड़ा इन दोनों बच्चों की तालाब में नहाते नहाते डूबने से मौत हो गई।

Betul Accident News: बैतूल के खेड़ला किला में दो मासूम की तालाब में डूबने से मौत, SDRF ने पहुंचकर निकले बच्चों के शव

Betul Accident News: बैतूल के खेड़ला किला में दो मासूम की तालाब में डूबने से मौत, SDRF ने पहुंचकर निकले बच्चों के शव

SDOP शालिनी परस्ते ने बताया की यह घटना गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आती है। दोनों बच्चे तालाब पर नहाने गए थे। तालाब के किनारे दोनों के कपड़े और चप्पल रखी हुई थी। वहीं किसी व्यक्ति ने दोनों बच्चों को तालाब में नहाते हुए देखा था।

जब बच्‍चे शाम तक घर नहीं आए तो परिजनों ने बच्‍चों की तलाश की और गांव के लोगों से पूछने पर पता चला कि वे लोग तालाब की ओर नहाने गए है औार बच्चों के डूबने की सूचना मिलने के बाद SDRF के जवान पुलिस टीम मौके पर पहुंचे और दोनो बच्चों के शव देर रात 10 बजे के करीब सर्चिंग के बाद निकाले गए थे। पुलिस घटना की जांच कर रही है दोनों मृतक बच्चों का आज जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए है।

Leave a Comment