Betul Accident News: बैतूल जिले के कोतवाली थाना इलाके के अंतर्गत मंडावा कोल में बुधवार एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में एक युवक की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि खेत में जुताई करते समय ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें मैकेनिक की दबने से मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
Betul Accident News: अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर
कोतवाली थाना इलाके के मंडावा कोल में किसान धर्म के खेत में जुटाई करने के लिए कल्टीवेटर चल रहा था। खेत में अन्य तीन लोग आग ताप रहे थे। खेत में जुताई करते समय ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर आग ताप रहे लोगों पर पलटा। मौके से दो लोग तो भाग गए।
लेकिन उसमें से एक ट्रैक्टर मैकेनिक राजू बारस्कर चपेट में आ गया और ट्रैक्टर के नीचे दबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
बताया जा रहा है कि मैकेनिक राजू बारस्कर प्रभुढाना में ऑटो पार्ट्स की दुकान चलाता था। वह शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी है।