skip to content

Betul Accident News: करेंट की चपेट में आने से किशोर की किशोर की हुई थी मौत

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul Accident News: मुलताई। थाना क्षेत्र के ग्राम खड़की में खेत में लगी लोहे के तार की फेंसिंग में प्रवाहित हो रहे बिजली करंट की चपेट मे आने से किशोर की मौत होने के प्रकरण की जांच उपरांत पुलिस ने आरोपी किसान के खिलाफ केस दर्ज किया है।

मामला यह था कि ग्राम सतनूर थाना शेन्दूरजना घाट महाराष्ट्र निवासी गणेश बाजीखाए का पुत्र सौरव 17 साल बीते 30 सितंबर को सुबह 10 बजे के दरमियान खेत में चारा लेने गया था।

शाम तक घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने खोजबीन की लेकिन कही पता नहीं चला। शेन्दूरजना घाट पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। 1 अक्टूबर को सौरव का शव किसान इंदरलाल की खेत की मेढ़ पर पड़ा मिला। शव बिजली के तार पर पड़ा था।

प्रथम दृष्टया खेत में जंगली जानवरों से फसल को बचाने के लिए लगाए बिजली तार के करंट की चपेट में आने से सौरव की मौत होने की बात सामने आई।पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच की।

जांच में यह खुलासा हुआ कि किसान विद्यानंद वाघमारे निवासी ग्राम खड़की ने स्वयं के खेत में लोहे के तार की फेंसिंग लगाकर फेंसिंग में अवैध रूप से बिजली के खंभे में लगे तार से सीधे डोरी लगाकर बिजली आपूर्ति की थी। फेंसिंग के तार में प्रवाहित करंट की चपेट मे आने से सौरव की मौत हुई थी।

पुलिस ने जांच उपरांत आरोपी किसान विद्यानंद वाघमारे के खिलाफ बीएनएस की धारा 105,238 और मध्यप्रदेश विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत केस दर्ज किया है।