Betul Accident Samachar: नागपुर से इंदौर एसिड लेकर जा रहा है एक टैंकर मुलताई थाना क्षेत्र के हतनापुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस टैंकर चालक ने हाईवे पर साइड में खड़े डाक पार्सल के कंटेनर को जोरदार टक्कर मारी है। जिससे कंटेनर खेत में पलट गया है।
टैंकर का सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के बाद इसमें ड्राइवर फंस गया था। जिसे लोगों की मदद से बाहर निकल गया है। हालांकि ऐसिड से भरा कंटेनर नहीं पलटा, जिससे कि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई है।
Betul Accident Samachar: टैंकर और कंटेनर भीषण टक्कर, कंटेनर खेत में जा पलटा
टैंकर के चालक वर्धा निवासी रमेश बावने ने बताया कि वह गुरुवार को नागपुर से इंदौर एसिड भरकर जा रहा था, लेकिन मुलताई के हाईवे पर हतनापुर के समीप दोपहर में दुर्घटना हुई है। फिलहाल हाईवे के एक हिस्से को बंद किया गया है और दूसरे हिस्से से ट्रैफिक का अवागमन करवाया जा रहा है।
इस मामले में टीआई राजेश सातनकर ने बताया कि हाईवे पर हुई दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।