Betul Accident News: बैतूल-आमला रोड पर सोमवारी के पास शनिवार शाम एक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त घायल हो गया। बताया जा रहा है कि युवक और उसका दोस्त मछली बेचकर वापस अपने घर जा रहे थे।
इसी दौरान रास्ते में बाइक अनियंत्रित होकर खेत में स्थित गन्ना बाड़ी में गिर गई। दुर्घटना में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
Betul Accident News- सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
जानकारी के मुताबिक बैतूल-आमला रोड पर शनिवार शाम एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत तथा एक घायल हो गया। बताया जा रहा है कि देशावाडी निवासी युवक ललित नवरे और उसका दोस्त त्रिलोक बोड़ी बगवाड़ से मछली बेचकर अपने गांव वापस जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक का अनियंत्रित होकर सोमवारी गांव के पास एक खाई में गिर गई।
इस हादसे में बाइक चालक के सिर में चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त घायल हो गया। उसे कमर में चोट लगी है। पुलिस को हादसे सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। तथा घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस करने की जांच कर रही है।