skip to content

Betul Accident News: स्कूल बस और बाइक की भीषण टक्‍कर, 2 की मौत, 1 घायल

Published on:

Betul Accident News: स्कूल बस और बाइक की भीषण टक्‍कर, 2 की मौत, 1 घायल

Join WhatsApp group

Betul Accident News: चिचोली के पास मंगलवार शाम चूना खापा जोड़ पर एक स्कूल बस के टक्कर में बाइक सवार महिला और उसके दो साल के मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा महिला का भाई घायल हो गया। पुलिस ने मौके से शव बरामद कर चिचोली सीएचसी भेजे हैं। जिनका बुधवार सुबह पीएम करवाया जाएगा।

बीजादेही थाना इलाके में हुई इस घटना के बारे में थाना प्रभारी रवि शाक्य ने बताया की बाइक सवार मनीराम वतके अपने बहन और दो साल के भांजे को लेकर जीतू ढाना से खपरावडी जा रहा था। रास्ते में एक स्कूल बस ने बाइक को टक्कर मार दी। इस टक्कर में महिला और उसके बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।

Betul Accident News: स्कूल बस और बाइक की भीषण टक्‍कर, 2 की मौत, 1 घायल

जबकि घायल मनीराम को एम्बुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया गया। टक्कर मारने वाली बस का फिलहाल पता नहीं चला है। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक बस ने बाइक सवारों को पीछे से टक्कर मारी और भाग निकला। बताया जा रहा है, घायल मनीराम बहन को ससुराल से त्योहार पर मायका लेकर जा रहा था।