Betul Accident News: मुलताई। थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसावाडी से चंदोरा जाने वाले मार्ग पर हार्वेस्टर पलट जाने से हार्वेस्टर पर सवार युवक की नीचे गिरने से मौत हो गई। ग्राम सिरसावाडी निवासी रोहन पिता रंगलाल 19 साल शनिवार सुबह अपने भाई के साथ हार्वेस्टर पर बैठकर खेत में सोयाबीन की कटाई के लिए जा रहे थे।
ग्राम चंदोरा मार्ग पर हार्वेस्टर पलट गया। इस दौरान रोहन और उसका भाई मार्ग पर गिर गए। दुर्घटना में रोहन के सिर और पैर में गंभीर चोट आई।परिजन घायल रोहन को उपचार के लिए नगर के निजी अस्पताल लेकर आए जहां उपचार के दौरान रोहन की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है।