Betul Accident News: नेशनल हाईवे पर कल शुक्रवार भारत भारती चौराहे पर शहर से भोपाल की ओर जा रहे एक ट्रक ने हिमाचल से दवा भरकर जा रहे आयशर ट्रक को टक्कर मार दी। इस टक्कर में आयशर हाईवे के डिवाइडर पर पलट गया। घटना में आयशर चालक घायल हो गया है। जबकि दूसरे ट्रक का ड्राइवर और स्टाफ भाग निकला।
आयशर के ड्राइवर राजेंद्र ने बताया की वह दवा भरकर हिमाचल प्रदेश से हैदराबाद जा रहा था। उसका आयशर अपनी लेन पर चल रहा था। इसी दौरान बैतूल की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक एमएच 40 बीएल 7716 के ड्राइवर ने उसके आयशर को ट्रक से टक्कर मार दी।टक्कर इतनी तेज थी की सड़क पर चल रहा उसका आयशर ट्रक पलट गया।
Betul Accident News: नेशनल हाईवे पर दो ट्रक की आपस में टक्कर, हादसे में आयशर पलटा
इस हादसे में उसके हाथ में चोट आई है।जबकि कंडक्टर हादसे में बाल बाल बच गया। घटना के बाद टक्कर मारने वाले ट्रक का स्टाफ भाग गया। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की है।फिलहाल इस मामले में एफआईआर दर्ज नही की गई है। बताया जा रहा है कि बैतूल की और से आ रहा ट्रक भौंरा का है। पुलिस इसके स्टाफ की तलाश कर रही है। मौके से अब तक ट्रक को उठाया नही जा सका है।