skip to content

Betul Accident News: अज्ञात वाहन और बाइक की टक्कर, युवक गंभीर रूप से घायल

Published on:

Betul Accident News: अज्ञात वाहन और बाइक की टक्कर, युवक गंभीर रूप से घायल,

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul Accident News: मुलताई प्रभातपट्टन मार्ग पर हाईवे ब्रिज के नीचे मार्ग से जा रहे अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। 108 एंबुलेंस के ईएमटी महेश झलिए ने बताया शुक्रवार शाम 6 बजे के दरमियान प्रभातपट्टन मार्ग पर स्थित हाईवे के ब्रिज के नीचे अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार के घायल होने की सूचना पर पायलट अजाबराव साहू के साथ एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे, जहां बाइक के साथ बेहोश पड़े घायल बाइक सवार को एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल लाया।

घायल बाइक सवार के पास एक बैग मिला, जिसमें 2 लाख 70 हजार रूपए थे। उसी दौरान घायल के मोबाइल पर कॉल आया जिससे उसकी पहचान रमेश पिता मारोती दौड़के 45 साल निवासी अमरावतीघाट के रूप में हुई।

घायल रमेश को सिर और कान में गंभीर चोट आई है, जिसका सरकारी अस्पताल में उपचार करने के बाद हालत गंभीर होने से डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर किया है। महेश झलिए ने बताया घायल के पास मिली नकद राशि और उसका मोबाइल पुलिस की सौंपेंगे।