Betul Accident News: मुलताई-नागपुर नेशनल हाईवे पर शुक्रवार सुबह एक कार बेकाबू होकर पीछे से ट्रक में जा घुसी। हादसा हतनापुर के पास सुबह करीब 7 बजे हुआ, जिसमें कार सवार बुजुर्ग गंभीर घायल हो गए। घायल को मुलताई अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया।
संजीवनी 108 एंबुलेंस के ईएमटी मनोज साबले और पायलट छोटे सिंह रघुवंशी ने बताया कि मुल्ताई-नागपुर नेशनल हाईवे पर हतनापुर के पास दुर्घटना हुई है। अकोला (महाराष्ट्र) निवासी संजय देशमुख (58) खंडवा में एलएनटी कंपनी में जॉब करते हैं। वह आज सुबह कार से मुलताई से नागपुर की ओर जा रहे थे। तभी हतनापुर के पास उनकी कार सड़क पर खड़े एक ट्रक में जाकर घुस गई।
Betul Accident News: हाईवे पर कार बेकाबू होकर पीछे से ट्रक में जा घुसी, बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल
- यह भी पढ़ें : Betul Suicide News: वृद्ध ने खाया जहर, बेसुध होकर कर रहा था उल्टियां, डायल-100 ने बचाई जान
हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं संजय भी घायल हैं। सूचना पर संजय को प्राथमिक उपचार देकर सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से उन्हें बैतूल रेफर किया गया था, लेकिन परिजन उन्हें नागपुर ले गए।
थाना प्रभारी राजेश सातनकर ने बताया कि दुर्घटना के बाद घायल को अस्पताल लाया गया है। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।