skip to content

Betul Accident News: अनियंत्रित बाइक से खाई में गिरे दो युवक, 1 की मौत, एक गंभीर रुप से घायल 

Updated on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul Accident News: बैतूल जिले के चिचोली थाना क्षेत्र अंतर्गत भीमपुर में अपने ससुराल आए दामाद की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतक और उसका दोस्त दोनों घूमने गए थे।

लेकिन बाइक सड़क पर गिरने से दोनों युवक खाई में गिर गए, जिसमें से एक की मौत हो गई तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसका इलाज जिला अस्पताल में हो रहा है। मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Betul Accident News: नशे की हालत में हादसे की आशंका

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक पतिराम मोहदा थाना इलाके के उमराव घाट गांव का रहने वाला है, जो कि अपने दोस्त के साथ अपने ससुराल गया हुआ था। युवक पतिराम और उसका दोस्त ससुराल से बाइक पर सवार होकर घूमने के लिए निकले थे। लेकिन रास्ते में वह हादसे का शिकार हो गए। हादसे की सूचना पुलिस को मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो बाइक सड़क पर पड़ी मिली तथा दोनों युवक खाई में गिरे हुए थे।

पुलिस ने दोनों युवकों को खाई से निकालकर तुरंत चिचोली सीएचसी लेकर गए, जहां युवक पतिराम को मृत घोषित कर दिया गया। उसके दोस्त की गंभीर हालत होने पर उसे बैतूल जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। आशंका यह जताई जा रही है कि बाइक फिसलने से यह हादसा हो गया। मृतक का पीएम कराकर परिजनों को शव सौंप दिया।