skip to content

Betul Accident News: बाइक और स्कूटी की टक्कर, ट्रक ने महिला को कुचला, मौत

Published on:

Betul Accident News: बाइक और स्कूटी की टक्कर, ट्रक ने महिला को कुचला, मौत

Join WhatsApp group

Betul Accident News: बैतूल के उपनगरीय क्षेत्र बडौरा में देर शाम स्कूटी सवार एक महिला की ट्रक से कुचल कर मौत हो गई। महिला राखी खरीदकर कर्मचारी के साथ घर लौट रही थी। वह कृषि उपकरण शो रूम संचालक की पुत्री बताई जा रही है।

बैतूल बाजार पुलिस थाना में तैनात उप निरीक्षक रमन धुर्वे के मुताबिक, महिला शैल कुमारी पिता नारायण (44) आज देर शाम बैतूल से राखी खरीदकर अपने बडोरा स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास घर जा रही थी। शुरुआती सूचना के मुताबिक, उनकी स्कूटी की टक्कर किसी बाइक से हुई। जिससे महिला और कर्मचारी गिर पड़े।

Betul Accident News: बाइक और स्कूटी की टक्कर, ट्रक ने महिला को कुचला, मौत

इसी दौरान ट्रक ने महिला को कुचल दिया। उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि मृतिका रिलायंस पेट्रोल पंप के पास रहती थी। वही उनके पिता के कृषि उपकरण का शो रूम भी है। हादसा महाराजा मोटर्स के पास हुआ। कर्मचारी रोशन भी हादसे में घायल हुआ है।