skip to content

Betul Accident News: मुलताई में और एक हादसा, दो बाइक की आपस में भीषण टक्‍कर, 3 की हालत गंभीर

Published on:

Betul Accident News: मुलताई में और एक हादसा, दो बाइक की आपस में भीषण टक्‍कर, 3 की हालत गंभीर

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul Accident News: बैतूल में मुलताई क्षेत्र में और एक हादसा हो गया सड़क हादसा हो गया। दो बाइक की आपस में टक्कर से तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। हादसे के बाद उन लोगों को मुलताई जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुलताई के अस्पताल में इलाज के बाद घायलों की गंभीर हालत होने से उन्हें बैतूल रेफर कर दिया गया है। घायलों का बैतूल में उपचार हो रहा है।

Betul Accident News- हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल

मुलताई के चिखली के पास आज सुबह लगभग 11 बजे सड़क हादसा हो गया। हादसा दो बाइक की आपस में टक्कर से हुआ है, जिसमें बाइक पर सवार तीन लोग घायल हुए हैं। दुर्घटना में राहुल पवार, सरोज पवार और अन्य बाइक सवार बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल है। जानकारी के मुताबिक, राहुल और सरोज आधार अपडेट करने के लिए लखापुर से मुलताई जा रहे थे। इसी दौरान चिखली के पास यह हादसा हो गया। हादसे में महिला को सिर पर चोट लगने से उसकी हालत गंभीर है, जिसे बैतूल रेफर किया गया है।