skip to content

Betul Accident News: थ्रेशर मशीन से सोयाबीन निकालते समय युवक की दुर्घटनावश दर्दनाक मौत

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul Accident News: थाना मुलताई क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पारडसिंगा में शुक्रवार एक दर्दनाक दुर्घटना में 40 वर्षीय युवक राजेश पिता चिन्दू वागद्रे की थ्रेशर मशीन में फंसने से मृत्यु हो गई।

फरियादी हेमन्त पिता बाबाराव वागद्रे (उम्र 26 वर्ष), निवासी ग्राम पारडसिंगा ने पुलिस को बताया कि राजेश वागद्रे गांव के जगदीश भिकोंडे के खेत में दिलीप बोडखे की थ्रेशर मशीन से सोयाबीन निकाल रहे थे। कार्य के दौरान, राजेश वागद्रे का अचानक मशीन में फंस जाना हुआ, जिससे उनकी दुर्घटनावश मृत्यु हो गई।

मृत्यु की सूचना मिलते ही थाना मुलताई पुलिस ने मौके पर पहुँचकर आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ की। फरियादी की रिपोर्ट के आधार पर थाना मुलताई में मर्ग क्रमांक दर्ज कर लिया गया है और प्रकरण की विस्तृत जांच जारी है।

बैतूल पुलिस सभी किसानों और मजदूरों से अपील करती है कि थ्रेशर मशीन या किसी अन्य कृषि उपकरण का उपयोग करते समय सुरक्षा के उपायों का ध्यान रखें और सावधानीपूर्वक कार्य करें ताकि इस प्रकार की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

जारीकर्ता

PRO police Betul