skip to content

Betul Accident News: मवेशी चराने गए युवक को झरने में पैर फिसलने से नीचे गिरा, मौत

Published on:

Betul Accident News: मवेशी चराने गए युवक को झरने में पैर फिसलने से नीचे गिरा, मौत

Join WhatsApp group

Betul Accident News: बैतूल के धाराखोह मर्दवानी के बीच झरने में पैर फिसलने से नीचे गिरे युवक की रविवार देर शाम मौत हो गई। शव को रात को जिला अस्पताल लगाया गया, जहां सोमवार को उसका पीएम हुआ। युवक पहाड़ पर जानवर चराने गया था, जहां हादसे का शिकार हो गया।

मर्दवानी का अजय अखंडे (26) रविवार जंगल में जानवर चराने गया था। जहां मर्दवानी के पहाड़ पर गुगवल गोंडी के झरने पर वह गिरता पानी देखने झरने की तरफ चला गया था। यहां झरने के पास पैर स्लिप होने पर वह करीब 70 मीटर ऊंचाई वाले झरने से नीचे आ गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Betul Accident News: मवेशी चराने गए युवक को झरने में पैर फिसलने से नीचे गिरा, मौत

पाढर चौकी प्रभारी जगदीश रैकवार ने बताया की रविवार देर शाम घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल 9 किमी का पैदल चक्कर लगाकर झरने के पास पहुंचा। जहां से शव बरामद कर पैदल ही उसे बाहर लाया गया।