Best Mileage Bike: ये हैं देश की टॉप सबसे सस्ती और कम पेट्रोल पीने वाली बाइक्स, जबरदस्त माइलेज और डेशिंग लुक से मचा रही कहर
Best Mileage Bike: best mileage bike india 102 kmpl mileage motor cycle 2023 hero bajaj platina

Best Mileage Bike: ये हैं देश की टॉप सबसे सस्ती और कम पेट्रोल पीने वाली बाइक्स, जबरदस्त माइलेज और डेशिंग लुक से मचा रही कहर
Best Mileage Bike : अगर आप भी कम पेट्रोल पीने और बेहतरीन माइलेज देने वाली बाइक की तलाश में हैं तो ये जानकारी आपके लिए है. यहां हम आपको कुछ बाइक्स के बारे में बताएंगे जो माइलेज तो ज्यादा देती ही हैं पर साथ ही उनकी कीमत भी आपके बजट में समा जाती है. इस लिस्ट में एक से बढ़कर एक धांसू बाइक्स शामिल हैं.
हर दिन बाइक से सफर करने वाले लोग अक्सर ऐसी बाइक तलाश में रहते हैं जो बजट में भी हो और ज्यादा पेट्रोल भी ना पीए. ऐसे लोगों की परेशानी को दूर करने के लिए आज हम कुछ ऐसी बाइक्स के बारे में बताएंगे जिनका माइलेज और कीमत दोनों आपको पसंद आएंगी. ये बाइक ज्यादा पेट्रोल की खपत नहीं करती हैं और इनमें कई टॉप ब्रांड की कंपनियों की बाइक्स शामिल हैं.
- ये भी पढ़ें : Baraat Ka Viral Video: जब खिलौने के घोड़े पर बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, दुल्हन और रिश्तेदारों ने ऐसे दिए रिएक्शन

Best Mileage Bike: ये हैं देश की टॉप सबसे सस्ती और कम पेट्रोल पीने वाली बाइक्स, जबरदस्त माइलेज और डेशिंग लुक से मचा रही कहर
1. Bajaj Platina 100 – Best Mileage Bike
बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने भारत में कम दाम में कई शानदार माइलेज वाली बाइक पेश की है, जिनमें Bajaj Platina 100 की कीमत 52,915 रुपये से लेकर 63,578 रुपये (एक्स शोरूम) तक है. बजाज प्लैटिना की माइलेज 75 kmpl तक है.
वहीं Bajaj CT100 की कीमत 53,696 रुपये (एक्स शोरूम) है और इसकी माइलेज को लेकर दावा किया जाता है कि इसे एक लीटर में 80 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक चला सकते हैं. Bajaj Platina 110 H Gear की कीमत 67,904 रुपये (एक्स शोरूम) है और माइलेज 74 kmpl तक की है.

Best Mileage Bike: ये हैं देश की टॉप सबसे सस्ती और कम पेट्रोल पीने वाली बाइक्स, जबरदस्त माइलेज और डेशिंग लुक से मचा रही कहर
2. Hero HF 100 – Best Mileage Bike
Hero HF 100 देखने में काफी हद तक बाजार में पहले से मौजूद HF Deluxe जैसी ही है, लेकिन कंपनी ने इसमें कुछ बदलाव किए हैं जो इसकी कीमत को कम करते हैं. कंपनी ने इस बाइक के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, ये बाइक डिलक्स मॉडल की ही तर्ज पर 97.2cc की क्षमता के सिंगल सिलिंडर इंजन से लैस है.
ये इंजन 8.36PS की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. बेहतर माइलेज और परफॉर्मेंस के लिए इसमें फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक को भी शामिल किया गया है. इस बाइक में कंपनी ने 9.1 लीटर की धारिता का फ्यूल टैंक दिया है.
- ये भी पढ़ें : Desi Jugaad : कार में जुगाड़ से बनाया मोबाइल होल्डर, वीडियो देख देंगे सलामी, यहां देखें

Best Mileage Bike: ये हैं देश की टॉप सबसे सस्ती और कम पेट्रोल पीने वाली बाइक्स, जबरदस्त माइलेज और डेशिंग लुक से मचा रही कहर
3. TVS Radeon – Best Mileage Bike
भारत में TVS Motor Company ने भारत में कम दाम में कई शानदार कम्यूट बाइक पेश की हैं, जो कि जबरदस्त माइलेज देती है. TVS Sport की कीमत 58,130 रुपये से लेकर 64,655 रुपये तक है. कंपनी का दावा है कि इसकी माइलेज 76.4 Kmpl तक की है.
इसके साथ ही TVS Star City Plus भी है, जिसकी कीमत 69,505 रुपये से लेकर 72,005 रुपये तक है. इसकी माइलेज 70 kmpl तक की है. TVS Radeon भी शानदार ऑप्शन है, जिसकी कीमत 59,900 रुपये से लेकर 71,082 रुपये तक है और इसकी माइलेज 70kmpl तक की है.
- ये भी पढ़ें : Interesting GK Question : क्या आप जानते हैं कौन सी सब्जी खाने से चेहरे पर चमक आती है?

Best Mileage Bike: ये हैं देश की टॉप सबसे सस्ती और कम पेट्रोल पीने वाली बाइक्स, जबरदस्त माइलेज और डेशिंग लुक से मचा रही कहर
4. Bajaj CT 100 – Best Mileage Bike
बजाज सीटी 100 कम्यूटर सेग्मेंट की सबसे सस्ती बाइक्स है. इसमें कंपनी ने नए BS6 मानक वाले 102cc की क्षमता का एयर कूल्ड, सिंगल सिलिंडर युक्त फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का प्रयोग किया है जो कि 7.5bhp की पावर और 8.34Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है.
ये देश की सबसे सस्ती बाइक है इसका माइलेज भी बेहद शानदार है. कंपनी की एंट्री लेवल बाइक CT100 की बात करें तो कंपनी ने इसकी कीमत में 1,498 रुपये तक का इजाफा किया है, जिसके बाद इसकी कीमत 49,152 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हो गई है.