Bank Overdraft Facility: मोदी सरकार की स्कीम के तहत खाते में जीरो बैलेंस फिर भी निकल जाएंगे 10000 रुपये, जानिए क्या है तरीका
Bank Overdraft Facility: Under the scheme of Modi government, even if there is zero balance in the account, Rs 10000 will be withdrawn, know the method.

Bank Overdraft Facility: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले कार्यकाल में गरीबों के हित में कई बड़ी योजनाओं की शुरुआत की थी। कई बार आप ऐसी स्थिति से गुजरते हैं, जब अचानक से आपको पैसों की जरूरत पड़ जाती है और आपका बैंक खाता खाली होता है।
ऐसी स्थिति में अक्सर लोग लोन (Loan) का विकल्प चुनते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिना लोन लिए भी आप पैसों की जरूरत को पूरा कर सकते हैं। बैंकों की तरफ से मिलने वाली इस सुविधा की मदद से आप बैंक अकाउंट में पैसा नहीं होने पर भी फंड निकाल सकते हैं।
अधिकांश बैंक अपने ग्राहकों को ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी (Bank Overdraft)की सुविधा देती है। अगर आप सोच रहे हैं कि ये कैसे संभव है तो आइए जानते हैं।

ओवरड्राफ्ट से मिलती हैं कई सुविधाएं – Bank Overdraft Facility
जनधन योजना के तहत 10 साल से कम उम्र के बच्चे का खाता भी खुलवाया जा सकता है।
इस योजना के तहत खाता खुलवाने पर आपको रूपे एटीएम कार्ड, 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर, 30 हजार रुपए का लाइफ कवर और जमा राशि पर ब्याज मिलता है।
आपको इस पर आपको 10 हजार की ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी मिलती है।
इस अकाउंट को किसी भी बैंक में खोला जा सकता है।
इसमें आपको मिनिमम बैलेंस मैंटेन नहीं करना होता है।

जन धन खाते के प्रमुख फायदे – Bank Overdraft Facility
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के दिशा-निर्देशों के मुताबिक Jan Dhan Accounts सहित सभी बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट अकाउंट होल्डर्स को कोई मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की जरूरत नहीं होती है। इस योजना के तहत सरकार बेहद सस्ते दरों पर लोगों को विभिन्न फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स और सर्विसेज उपलब्ध कराती है।
इस योजना के तहत सरकार बेहद सस्ते दरों पर लोगों को विभिन्न फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स और सर्विसेज उपलब्ध कराती है। इतना ही नहीं जनधन खाताधारकों को स्कॉलरशिप, सब्सिडी, पेंशन और कोविड राहत फंड डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए सीधे उनके बैंक खातों में मिलती है।
- Also Read : Hero Xtreme 160R 4V: Bullet और KTM की बादशाहत को खत्म करने आ गई नई स्पोर्टी लुक वाली हीरो की बाइक

योजना के मूल सिद्धांत – Bank Overdraft Facility
सरकार के मुताबिक इस योजना का मूल सिद्धांत बैंकिंग सुविधाओं से वंचितों को बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराना है। इसके तहत न्यूनतम कागजी कार्रवाई के साथ बुनियादी बचत बैंक जमा (बीएसबीडी) खाता खोलना, केवाईसी, ई-केवाईसी में ढील, शिविर मोड में खाता खोलना, शून्य बैलेंस और शून्य शुल्क आदि शामिल है।
नकदी की निकासी और कारोबारी स्थलों पर भुगतान के लिए स्वदेशी डेबिट कार्ड जारी करना भी इसका हिस्सा है। इसमें 2 लाख रुपये की मुफ्त दुर्घटना बीमा कवरेज है।