Bajaj Pulsar P125: मार्केट में तहलका मचाने आ रही है बजाज की धांसू बाइक, बहुत ही कम कीमत कर देंगी सबकी बोलती बंद
Bajaj Pulsar P125: Bajaj's cool bike is coming to create a stir in the market, its very low price will leave everyone speechless.

Bajaj Pulsar P125: मार्केट में तहलका मचाने आ रही है बजाज की धांसू बाइक, बहुत ही कम कीमत कर देंगी सबकी बोलती बंद
Bajaj Pulsar P125: भारतीय 2-व्हीलर और 3-व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज ऑटो, अपने 125cc पल्सर पोर्टफोलियो का विस्तार करने जा रही है. कंपनी की वर्तमान 125cc पल्सर लाइनअप में ऑन गोइंग पल्सर 125 और पल्सर NS125 शामिल हैं. इस प्रतिस्पर्धी सेगमेंट में नया मॉडल बजाज पल्सर P150 है, जिसके जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है. क्योंकि हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है.
- खबर ये भी है- Bajaj Pulsar CNG: पेट्रोल गाड़ियों का खेल खत्म करने आ रही बजाज की सबसे सस्ती CNG बाइक, बजट में लगेंगे चार चांद

Bajaj Pulsar P125: मार्केट में तहलका मचाने आ रही है बजाज की धांसू बाइक, बहुत ही कम कीमत कर देंगी सबकी बोलती बंद
डिजाइन -Bajaj Pulsar P125
बजाज के द्वारा पल्सर P150 को पल्सर N150 से बदल दिया गया है और कंपनी पल्सर P रेंज की शुरुआत नवंबर 2022 में की. अभी के समय में ओंगोइंग पल्सर का डिजाइन लगभग 15 साल पुराना हो चुका है लेकिन नया पल्सर टेस्टिंग मॉडल को कुछ समय पहले ही देखा गया. आपको बता दे की पल्सर P रेंज को 150 सीसी से 125 सीसी क्लास में शिफ्ट किया जाएगा.
- खबर ये भी है- Kaju Katli History : कैसे हुआ था काजू कतली का आविष्कार, जानें इस मिठाई के दिलचस्प इतिहास के बारे में…

Bajaj Pulsar P125: मार्केट में तहलका मचाने आ रही है बजाज की धांसू बाइक, बहुत ही कम कीमत कर देंगी सबकी बोलती बंद
Bajaj Pulsar P125 के फीचर्स
बाइक के बॉडी पैनल और पुरजों में कुछ बदलाव किया गया है. पी125 स्लीक और पतली बॉडी के साथ आती है. एलईडी हेडलाइट एक बड़े प्रोजेक्टर के साथ मिलता है. काउल इंजन, पारंपरिक ग्रैब हैडल, सिंगल पीस सीट, क्लिप ऑन हैन्डलबार, यूनीब्रो टाइप एलईडी डीआरएल, एक सेमी डिजिटल क्लस्टर, ट्विन एलईडी टेललाइट और यूएसबी पोर्ट दिया गया है.
- खबर ये भी है- 55 inch Smart TV Discount: 55 इंच स्मार्ट टीवी पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट, ऑफर ऐसा कि खरीदने को बेताब लोग

Bajaj Pulsar P125: मार्केट में तहलका मचाने आ रही है बजाज की धांसू बाइक, बहुत ही कम कीमत कर देंगी सबकी बोलती बंद
Bajaj Pulsar P125 के स्पेसिफिकेशन्स
इस बाइक में कंपनी 124cc का सिंगल सिलेंडर इंजन देने वाली है. जिसकी क्षमता 11 बीएचपी की पावर और 11 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की होगी. यह बाइक 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आएगी और कंपनी इसमें 50 से 55 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज ऑफर करेगी. इसकी संभावित कीमत 90 हजार रुपये रह सकती है.
- खबर ये भी है- Mahindra XUV 200: महिंद्रा अपने कातिलाना लुक से Nexon, Brezza का कर देगी खेल खत्म, दमदार माइलेज के साथ कीमत भी कम…

Bajaj Pulsar P125: मार्केट में तहलका मचाने आ रही है बजाज की धांसू बाइक, बहुत ही कम कीमत कर देंगी सबकी बोलती बंद
इंजन – Bajaj Pulsar P125
पल्सर P125 को 124cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ उतारा जा सकता है, जो 11bhp की पावर और 11Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा. ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा. दोपहिया वाहन एक लीटर पेट्रोल में करीब 50 किलोमीटर की दूरी करेगा.