Bajaj Pulsar N160: युवाओं के दिलों पर राज करने आ गई है नयी बजाज पल्सर, कीमत जान खरीदने को हो जाएंगे मजबूर
Bajaj Pulsar N160: The new Bajaj Pulsar has come to rule the hearts of the youth, you will be forced to pay the price.

Bajaj Pulsar N160: युवाओं के दिलों पर राज करने आ गई है नयी बजाज पल्सर, कीमत जान खरीदने को हो जाएंगे मजबूर
Bajaj Pulsar N160: बजाज मोटर्स (Bajaj Motors) देश के टू व्हीलर बाजार में पल्सर नाम से अपनी नई-नई स्पोर्ट्स बाइक को लांच करती रहती है. अभी हाल ही में कंपनी ने अपनी नई बाइक बजाज पल्सर एन 160 (Bajaj Pulsar N160) के बारे में बताएंगे. यह बाइक एग्रेसिव लुक के साथ आती है. कंपनी ने अपनी इस बाइक में अपडेटेड इंजन लगाया है.
- खबर ये भी है- Shah Rukh Khan Holds Snake: शाहरुख खान को थमाया जिंदा सांप, फिर ऐसा हो गया SRK का हाल, वीडियो देख होश उड़ जाएंगे

Bajaj Pulsar N160: युवाओं के दिलों पर राज करने आ गई है नयी बजाज पल्सर, कीमत जान खरीदने को हो जाएंगे मजबूर
डिज़ाइन और कलर – Bajaj Pulsar N160
Bajaj Pulsar N160 आपको एकदम Pulser N250 से मिलती-जुलती ही नजर आती है. इस बाइक में आपको शार्प टैंक एक्सटेंशन, इंजन प्रोटेक्शन के लिए अंडरबेली काउल, एक स्टब्बी एग्जॉस्ट, एक LED टेल लैंप, मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील, ट्विन LED DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप और शार्प टैंक एक्सटेंशन देखने को मिलते हैं. यह बाइक आपको तीन कलर विकल्प में देखने को मिलती है जिसमें ब्रुकलिन ब्लैक, रेसिंग रेड और कैरेबियन ब्लू शामिल है.
- खबर ये भी है- Orange In Winter: सर्दियों में संतरा खाना चाहिए या नहीं?

Bajaj Pulsar N160: युवाओं के दिलों पर राज करने आ गई है नयी बजाज पल्सर, कीमत जान खरीदने को हो जाएंगे मजबूर
इंजन और परफॉर्मेंस – Bajaj Pulsar N160
Bajaj Pulsar N160 में नया 165 cc का सिंगल-सिलेंडर, 2-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया है जो 8,750 rpm पर 15.8 bhp की पावर और 6,500 rpm पर 14.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है. NS160 के मुकाबले नई N160 का इंजन काफी रिफाइन्ड लग रहा है.
- खबर ये भी है- Girls Stunt Viral Video: आंखों पर पट्टी बांध, साड़ी में किया ऐसा स्टंट, जिसे देख पैरों तले जमीन खिसक जाएंगी

Bajaj Pulsar N160: युवाओं के दिलों पर राज करने आ गई है नयी बजाज पल्सर, कीमत जान खरीदने को हो जाएंगे मजबूर
Bajaj Pulsar N160 स्पीड और माइलेज
बजाज पल्सर N160 आराम से 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पर लम्बा भाग सकती है. मोटरसाइकिल की माइलेज 45 kmpl तक होना चाहिए. पल्सर N160 के फ्रंट टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में अडजस्टेबल मोनोशॉक दिया गया है. मोटरसाइकिल की राइड क्वालिटी युवा को पसंद आएगी.
- खबर ये भी है- Stunt Viral Video: स्कूटर पर शख्स ने किया कुछ ऐसा स्टंट जिसे देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे

Bajaj Pulsar N160: युवाओं के दिलों पर राज करने आ गई है नयी बजाज पल्सर, कीमत जान खरीदने को हो जाएंगे मजबूर
Bajaj Pulsar N160 स्पेसिफिकेशंस
बजाज पल्सर के नए मॉडल में 164.82 cc सिंगल सिलेंडर एयर कूल इंजन की पावर मिलेगी. इसे 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है. कंपनी ने इसके ट्विन DRLs के साथ सिंगल-पॉड प्रोजेक्टर स्टाइल हेडलाइट को बरकरार रखा है. इसके अलावा बॉडी-कलर्ड हेडलैंप काउल, कलर-मैचिंग फ्रंट फेंडर, इंजन काउल और स्प्लिट-स्टाइल सीट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.

Bajaj Pulsar N160: युवाओं के दिलों पर राज करने आ गई है नयी बजाज पल्सर, कीमत जान खरीदने को हो जाएंगे मजबूर
Bajaj Pulsar N160 की किफायती कीमत
इस बाइक को दो वेरिएंट में पेश किया है जिसके सिंगल-चैनल ABS वेरिएंट की कीमत 1.23 लाख रुपये है और डुअल-चैनल ABS वेरिएंट की कीमत 1.32 लाख रुपये है. आप इस बैंक को ब्रुकलिन ब्लैक, रेसिंग रेड और कैरेबियन ब्लू जैसे आकर्षक रंगो में अपनी पसंद के अनुसार खरीद सकते है.