Bajaj Pulsar CNG: पेट्रोल गाड़ियों की लंका लगाने आ रही है नए अवतार में बजाज सीएनजी, धांसू फीचर्स के साथ मिलेगा दमदार इंजन
Bajaj Pulsar CNG: Bajaj CNG is coming in new avatar to conquer petrol vehicles, will get powerful engine with cool features.

Bajaj Pulsar CNG: आप लोगों ने अब तक पेट्रोल और इलेक्ट्रिक बाइक्स ही सड़कों पर दौड़ती देखी होंगी, लेकिन जल्द सीएनजी से दौड़ने वाली बाइक्स भी मार्केट में उतारी जा सकती हैं। गौर करने वाली बात यह है कि सीएनजी से दौड़ने वाली बाइक का फायदा यह होगा कि आप लोगों का फ्यूल खर्च आधा हो जाएगा।

Bajaj Pulsar CNG में मिलेगा दमदार इंजन – Bajaj Pulsar CNG
आपको बता दें कि Bajaj Pulsar CNG बाइक में आपको दमदार इंजन मिल सकता है हालांकि कंपनी ने अभी इस बाइक के इंजन के बारे में कोई जानकारी सांझा नहीं की है। लेकिन वर्तमान में उपलब्ध पल्सर की रेंज पर गौर करें तो इसके पोर्टफोलियो में 250cc तक की बाइकें उपलब्ध हैं।
ऐसे में अब यह उम्मीद की जा रही है की कंपनी पल्सर के 400 सीसी के वेरिएंट को लांच कर सकती है। लेकिन आपको बता दें की बजाज डोमिनार 400 सीसी पहले से ही उपलब्ध है अतः यदि कंपनी 400 सीसी की बाइक को निकालती है तो उसमें डोमिनार 400 सीसी के इंजन का इस्तेमाल हो सकता है।
- Also Read : LPG Cylinder Price : महंगाई का झटका, आज से महंगा हुआ गैस सिलेंडर! कंपनियों ने 209 रुपए तक बढ़ाए दाम

लॉन्च हो सकती है सबसे हैवी पल्सर -Bajaj Pulsar CNG
बजाज पल्सर अपने लॉन्च के साथ से ही भारत में युवाओं के बीच लोकप्रिय रही है। अब कंपनी इसे सबसे बड़े इंजन के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हालांकि, इस बाइक के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन गौर करें तो बजाज पल्सर रेंज 250cc के सबसे बड़े इंजन के साथ उपलब्ध है।
वहीं बजाज की सबसे बड़ी इंजन वाली बाइक डोमिनार है जो 400cc इंजन के साथ आती है। यदि बजाज पल्सर को बड़े इंजन के साथ लॉन्च करने का प्लान करती है तो इसे डोमिनार के इंजन के साथ लाया जा सकता है।

बजाज सीएनजी बाइक – Bajaj Pulsar CNG
CNG वाहनों पर GST दर कम करने की मांग के बाद से ही लोग सीएनजी बाइक लॉन्च को लेकर कयास लगा रहे हैं। साल 2006 में इस सेगमेंट में बाइक लाने की बातें सामने आई थी। इसमें डुअल फ्यूल तकनीक इस्तमेमाल होने की बातें कही जा रही थी। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि कंपनी इस सेगमेंट में कब तक बाइक लॉन्च करेगी।