Bajaj Pulsar 220F: Bullet की टॉय टॉय फिश करने आ गई है नई बजाज पल्सर, मार्केट में नए अवतार में मचाया तहलका
Bajaj Pulsar 220F: New Bajaj Pulsar has come to compete with Bullet, created a stir in the market in a new avatar.

Bajaj Pulsar 220F: Bullet की टॉय टॉय फिश करने आ गई है नई बजाज पल्सर, मार्केट में नए अवतार में मचाया तहलका
Bajaj Pulsar 220F: बजाज मोटर्स (Bajaj Motors) की स्पोर्टी लुक वाली बाइक्स देश के मार्केट में काफी लोकप्रिय है. कंपनी की बाइक बजाज पल्सर 220एफ (Bajaj Pulsar 220F) अपने एग्रेसिव स्पोर्टी डिज़ाइन के लिए देश के बाजार में पसंद किया जाता है. इस बाइक में कंपनी ने पॉवरफुल इंजन का उपयोग किया है. जो इसे तेज रफ्तार से चलने में मदद करता है. यह कंपनी की एक एग्रेसिव लुक वाली बाइक है.
इसमें आपको ज्यादा माइलेज के साथ ही कई आधुनिक फीचर्स भी उपलब्ध हो जाते हैं. कंपनी ने इस बाइक को खास कर उन लोगों के लिए तैयार किया है. जो कम कीमत में स्पोर्ट्स बाइक का अनुभव करना चाहते हैं. इस बाइक की देश के मार्केट में कीमत 1.18 लाख रुपये से शुरू होकर 1.38 लाख रुपये के बीच रखी गई है. ऐसे में अगर आपकी भी इक्षा इस बाइक को खरीदने की है. तो इस रिपोर्ट में आप इससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानकारी ले लीजिए.

Bajaj Pulsar 220F: Bullet की टॉय टॉय फिश करने आ गई है नई बजाज पल्सर, मार्केट में नए अवतार में मचाया तहलका
Bajaj Pulsar 220F 2023: स्पेसिफिकेशंस
पिछले 16 सालों से इसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है. स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 220 cc सिंगल सिलेंडर ऑयल कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन की पावर दी गई है. पावर ट्रांसमिशन के लिए इसमें 5 स्पीड ट्रांसमिशन ऑप्शन दिया गया है. इसमें 17 इंच फ्रंट और 17 इंच रियर सिएट टायर दिए गए हैं. पल्सर 220F का व्हीलबेस पहले की तरह 1,350 mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm है.
- ये भी पढ़ें : Desi Jugaad : वाह! जुगाड़ से गैस सिलेंडर को ही बना डाला पैसों का गुल्लक, फिर निकाले टंकी भर चिल्लर

Bajaj Pulsar 220F: Bullet की टॉय टॉय फिश करने आ गई है नई बजाज पल्सर, मार्केट में नए अवतार में मचाया तहलका
Bajaj Pulsar 220F 2023 का इंजन और पावर
डिजाइन की बात करें तो 2023 बजाज पल्सर 220F काफी हद तक पुरानी पल्सर 220F के जैसी ही है. नई पल्सर 220F में 220cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है, जो 8,500 RPM पर 20bhp पावर और 7,000 RPM पर 18.5 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है. यह अब नए उत्सर्जन मानदंडों के अनुकूल है.
- ये भी पढ़ें : Apple Festive Sale : Airpods पर मिल रहा है 50% का तगड़ा डिस्काउंट, साथ में iPhone 14 पर ऐसे ऑफर्स की खरीदने को बेताब हुए लोग

Bajaj Pulsar 220F: Bullet की टॉय टॉय फिश करने आ गई है नई बजाज पल्सर, मार्केट में नए अवतार में मचाया तहलका
Bajaj Pulsar 220F 2023: फीचर्स
Bajaj Pulsar 220F की बात करें तो ये F250 से हल्की है और बड़े फ्यूल टैंक के साथ आती है. हालांकि, F250 ज्यादा पावरफुल बाइक है जो ऑल-न्यू ट्यूबुलर फ्रेम और ज्यादा रिफाइंड इंजन के साथ आती है. 2023 Pulsar 220F में रेड ग्राफिक्स बाइक को शानदार लुक दे रहे हैं. इसमें LED डेल लैंप, स्प्लिट ग्रैब रेल, ब्लैक अलॉय व्हील जैसे फीचर्स अभी भी मौजूद हैं.
- ये भी पढ़ें : Realme Narzo N53 – कचरा लगेगा iPhone, इस फोन को देखते ही हो जाएंगे फिदा, कीमत इतनी कम की अभी खरीद लाए…

Bajaj Pulsar 220F: Bullet की टॉय टॉय फिश करने आ गई है नई बजाज पल्सर, मार्केट में नए अवतार में मचाया तहलका
Bajaj Pulsar 220F: दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक्स, फ्रंट व्हील में एबीएस
बजाज की इस बाइक में एबीएस भी दिया हुआ है लेकिन यह सिंगल चैनल ही है और फ्रंट व्हील में है. हालांकि दोनों सिरों पर इसमें डिस्क ब्रेक्स दिया हुआ है. बजाज उन चंद बाइक निर्माता कंपनियों में शुमार है जो अपनी बाइक्स में बैकलिट स्विचेज देती हैं और इस पल्सर 220एफ में यह दिया हुआ है.