Bajaj Pulsar 125cc: Hero Splendor का किस्सा खत्म करने आ गई बजाज की नई धांसू बाइक, फीचर्स देख हो जाओगे दीवाने
Bajaj Pulsar 125cc: New Bajaj's cool bike has come to end the story of Hero Splendor, you will go crazy after seeing its features.

Bajaj Pulsar 125cc: Hero Splendor का किस्सा खत्म करने आ गई बजाज की नई धांसू बाइक, फीचर्स देख हो जाओगे दीवाने
Bajaj Pulsar 125cc: भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा कम्पटीशन 125cc सेगमेंट बाइक रेंज में है. एक-आध कंपनियों को हटा दें तो लगभग सभी टू-व्हीलर कंपनियां अपनी 125cc बाइक्स बेच रही हैं. हीरो मोटोकॉर्प 125cc बाइक्स की सबसे बड़ी निर्माता है और इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा मॉडलों की बिक्री भी करती है.
हीरो के अलावा होंडा भी दो बाइक्स की बदौलत 125cc सेगमेंट पर राज कर रही है. हालांकि, अब एक दिग्गज कंपनी ने इन दोनों को तगड़ी चुनौतो दे डाली है, जिससे हीरो और होंडा की टेंशन बढ़ गई है.

Bajaj Pulsar 125cc: Hero Splendor का किस्सा खत्म करने आ गई बजाज की नई धांसू बाइक, फीचर्स देख हो जाओगे दीवाने
दरअसल, इस सबसे ज्यादा बाइक्स की बिक्री करने वाली हीरो मोटोकॉर्प 125cc सेगमेंट में बजाज की पल्सर125 से मात खा गई है. जी हां, कभी 125cc बाइक्स की सेल में नंबर-1 रही हीरो मोटोकॉर्प को बजाज पल्सर 125 ने पीछे छोड़ दिया है. सितंबर 2023 में हीरो ग्लैमर और सुपर स्प्लेंडर की कुल बिक्री बजाज पल्सर125 से कम रही. इस दौरान बजाज पल्सर 125 की कुल बिक्री 67,256 यूनिट रही.
- ये भी पढ़ें : Flipkart Diwali Sale 2023: दिवाली पर ऑफर्स की भरमार, इस तारीख से मिलेगा बंपर डिस्काउंट

Bajaj Pulsar 125cc: Hero Splendor का किस्सा खत्म करने आ गई बजाज की नई धांसू बाइक, फीचर्स देख हो जाओगे दीवाने
इंजन पावर – Bajaj Pulsar 125cc
इसके अलावा, गौर से देखें तो नई बजाज पल्सर 125 में DTS-i बैजिंग देखने को नहीं मिलती. इसका मतलब अब कंपनी नई बाइक में ट्विन स्पार्क प्लग सेटअप नहीं दे रही. इस नई पल्सर से मौजूदा 125cc इंजन वाली पावर मिलने की उम्मीद की जा रही है, जो 10bhp की पावर और 10.8Nm का टार्क देता है और 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा होता है.
- ये भी पढ़ें : Redmi Amazon Sale: आधी कीमत में मिल रहा है Redmi का ये धांसू स्मार्टफोन, जल्दी करें कहीं हाथ से छूट न जाए मौका!

Bajaj Pulsar 125cc: Hero Splendor का किस्सा खत्म करने आ गई बजाज की नई धांसू बाइक, फीचर्स देख हो जाओगे दीवाने
Bajaj Pulsar 125cc: अपडेटेड फीचर
अपकमिंग बाइक में सबसे बड़ा बदलाव ई-कार्ब से फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम में स्विच करना है जिसे एक पेटकॉक (लेफ्ट साइड फ्यूल टैंक के नीचे स्मॉल सिलेक्टर, फ्यूल की सप्लाई को कंट्रोल करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है) की ऐब्सेंस का पता लगाया जा सकता है. कार्बोरेटेड बाइक). पहले के मॉडल को 8,500rpm पर 11.8hp और 6,500rpm पर 10.8Nm के लिए रेट किया गया था. ईंधन फ्यूल डिलिवरी में इस स्विच का रिजल्ट इन आउटपुट आंकड़ों में ज्यादा डिफरेंस देखने को नहीं मिलेगा.
- ये भी पढ़ें : Motorola Flipkart Discount Offers: मोटोरोला के धांसू स्मार्टफोन पर लगी तगड़ी सेल, डिस्काउंट देख खरीदने को बेताब हुए लोग

Bajaj Pulsar 125cc: Hero Splendor का किस्सा खत्म करने आ गई बजाज की नई धांसू बाइक, फीचर्स देख हो जाओगे दीवाने
कार्बन फाइबर एडिशन की कीमत – Bajaj Pulsar 125cc
नई Bajaj Pulsar 125cc कार्बन फाइबर एडिशन की कीमत की बात करें तो इसके सिंगल सीट वर्जन को 84,013 रुपये से शुरू होकर 94,138 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. इस बाइक को ब्लू और रेड जैसे दो रंगों में चुना जा सकता है.