Bajaj Platina 100 : पेट्रोल सूंघ कर चलती है ये सस्ती बाइक, कीमत इतनी कम की आज ही ले आएंगे अपने घर
Bajaj Platina 100: This cheap bike runs by smelling petrol, the price is so low that you will bring it to your home today itself.

Bajaj Platina 100 : पेट्रोल सूंघ कर चलती है ये सस्ती बाइक, कीमत इतनी कम की आज ही ले आएंगे अपने घर
Bajaj Platina 100 : लगातार बढ़ रही पेट्रोल की कीमतों के बीच अब लोग माइलेज व्हीकल्स की तरफ मुड़ रहे हैं. अधिक माइलेज देने वाली बाइक्स को ज्यादा पसंद किया जा रहा है. माइलेज बाइक्स के वैसे तो इंडियन मार्केट में कई ऑप्शंस मौजूद हैं, लेकिन एक ऐसी भी मोटरसाइकिल है जिसके माइलेज की कसमें तक खाई जाती रही हैं.
लोग एक बार टंकी फुल कराते हैं और कई दिनों के लिए पेट्रोल पंप का रास्ता तक भूल जाते हैं. इस बाइक का नाम है Bajaj Platina 100. कंपनी का दावा है कि प्लैटिना 1 लीटर पेट्रोल में 75 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती है. यदि बात करें स्प्लेंडर की तो, वह भी इतनी अधिक माइलेज दे पाने में सक्षम नहीं है.
- ये भी पढ़ें : Brain Teasers : ऐसा क्या है, जो आपका अपना है, लेकिन उसका इस्तेमाल दूसरे आपसे ज्यादा करते हैं?

Bajaj Platina 100 : पेट्रोल सूंघ कर चलती है ये सस्ती बाइक, कीमत इतनी कम की आज ही ले आएंगे अपने घर
लुक और डिजाइन -Bajaj Platina 100
नई प्लैटिना को बेहतरीन लुक के साथ लॉन्च किया गया है. इसमें ऑल -न्यू रियर व्यू मिरर्स दिए गए हैं जिससे पहले से बेहतर दिखाई देता है. ये बाइक दो कलर ऑप्शन में अवेलेबल है, जिसमें कॉकटेल वाइन रेड और दूसरा सिल्वर के साथ ईबोनी ब्लैक कलर शामिल है.
- ये भी पढ़ें : TCL Smart TV: ये स्मार्ट टीवी आपके घर को बना देंगे होम थिएटर, क्वालिटी ऐसी कि धड़ाधड़ बिक रहे हैं टीसीएल के ये TV

Bajaj Platina 100 : पेट्रोल सूंघ कर चलती है ये सस्ती बाइक, कीमत इतनी कम की आज ही ले आएंगे अपने घर
इंजन और पावर – Bajaj Platina 100
इंजन और पावर की बात की जाए तो Bajaj Platina 100 BS6 में 102cc का सिंगल सिलेंडर इंजन है जो कि 7500 Rpm पर 7.7 Hp की पावर और 5500 Rpm पर 8.34 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं गियरबॉक्स की बात की जाए तो इंजन को 4 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है. वहीं माइलेज के मामले में Platina 100 BS6 करीब 78 Kmpl का माइलेज दे सकती है. वहीं अगर अधिकतम रफ्तार की बात करें तो बजाज की ऑफिशियल साइट के अनुसार यह बाइक 90 kmph की रफ्तार से दौड़ सकती है.
- ये भी पढ़ें : Upcoming Smartphone November 2023: नवंबर के महीने में होंगे ये नए धांसू स्मार्टफोंस लॉन्च, यहां देखें पूरी लिस्ट

Bajaj Platina 100 : पेट्रोल सूंघ कर चलती है ये सस्ती बाइक, कीमत इतनी कम की आज ही ले आएंगे अपने घर
फीचर्स – Bajaj Platina 100
Bajaj Platina 100 ES 20 फीसद ज्यादा लंबे फ्रंट और रियर सस्पेंशन, एक्स्ट्रा कम्फर्ट के लिए लंबी सीट, अच्छी विजिबिलिटी के लिए LED DRL हेडलैम्प, वाइड रबर फूटपैड्स से लैस है. साथ ही इसमें स्प्रिंग इन स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है, जिससे गड्ढों में ज्यादा परेशानी नहीं आएगी. इसके अलावा इस बाइक में स्टाइलिश मिरर दिए गए हैं.
- ये भी पढ़ें : Interesting GK Question : करवा चौथ का व्रत हर साल रखा जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं यह व्रत रखने वाली पहली महिला कौन थी?

Bajaj Platina 100 : पेट्रोल सूंघ कर चलती है ये सस्ती बाइक, कीमत इतनी कम की आज ही ले आएंगे अपने घर
कीमत – Bajaj Platina 100
होंडा की ये बाइक अपने मुकाबले में आने वाली और बाइकों से भारी और बड़ी लगती है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 73,352 रूपये से लेकर 78,147 रूपये तक है.