Bageshwar Dham News: अब घर बैठे लगाएं बागेश्वर धाम में अर्जी, बस आपको करना होगा ये काम, यहां जानें सब कुछ
Bageshwar Dham News: Now apply for Bageshwar Dham sitting at home, you just have to do this work, know everything here

Bageshwar Dham News: छतरपुर जिले के गढ़ा गांव स्थित बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) इन दिनों काफी सुर्खियों में है. यह मंदिर प्रसिद्ध कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कारण चर्चा में है। यहां पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दरबार (दिव्य दरबार) लगता है, जो भक्तों को उनकी समस्याओं के समाधान (Solving problems) के बारे में बताता है।
अगर आप बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) के दरबार में अर्जी लगाना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल बागेश्वर धाम के दरबार में अर्जी लगाने की प्रकिया बेहद सरल है। देश के किसी भी कोने में रह रहे लोग घर बैठे बागेश्वर धाम में अपनी अर्जी लगवा सकते हैं।

अर्जी लगाने का आसान तरीका – Bageshwar Dham News
घर बैठे अर्जी लगाने का आसान तरीका पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने ये बताया है कि सबसे पहले आपको एक लाल कपड़ा लेना हैं, उसमें नारियल लपेट लेना है। इसे आपको अर्जी के बारे ध्यान करते हुए लपेटना है। अब मनोकामना मांगने के बाद आपको एक मंत्र ॐ बागेश्वराय नमः का जाप करना है। इस नारियल को पूजा स्थल पर रखना है।
- Also Read : Today Recipe : अब मार्केट जैसी टेस्टी पाव भाजी घर पर बनाइए, आइए जानें बनाने की Easy रेसिपी-Pav Bhaji recipe

बागेश्वर धाम पहुंचकर अर्जी ऐसे लगाएं – Bageshwar Dham News
बागेश्वर धाम मंदिर के दर्शन के लिए बागेश्वर धाम मंदिर सेवा समिति की तरफ से टोकन वितरित किए जाते हैं। टोकन रोजाना के बजाय किसी विशेष दिन ही दिए जाते हैं। इसकी जानकारी मंदिर समिति की ओर से जारी मोबाइल नंबर (मोबाइल नंबर नीचे दिए गए हैं।) से ली जा सकती है। बागेश्वर धाम का टोकन मिलने के बाद आपकी अर्जी स्वीकार हो जाती है। इसके बाद टोकन मिलने के समय बताई गई निर्धारित तिथि पर बागेश्वर धाम पहुंचना होता है।
यहां देखें वीडियो – Bageshwar Dham News
Credit – Bageshwar Dham Studio

कैसे पता लगेगा अर्जी स्वीकार हुई या नहीं? – Bageshwar Dham News
अब बागेश्वर धाम की यह अर्जी बांधने के बाद से ही आपके मन में प्रश्न उठेगा कि कैसे पता लगेगा कि हमारी अर्जी स्वीकार हुई है या नहीं? तो इसका उपाय भी गुरूजी ने स्वयं बताया है। जो कि निचे दिया गया है –
* अगर आपने सच्चे मन से अर्जी लगाई है और स्वीकार हो गयी तो स्वप्न में लगातार 2 दिन तक बन्दर दिखाई देंगे।
* केवल एक दिन बन्दर दिखाई दे तो हो सकता है कि केवल आपको लगन लगी है इस वजह से दिखाई दे रहे हैं। अर्जी स्वीकार होने के लिए कम से कम 2 दिन तक घर में किसी के स्वपन में बन्दर दिखाई देंगे।