skip to content

Arvind Kejriwal Resign: अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बोले- ‘मैं दो दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा दूंगा…’

Published on:

Arvind Kejriwal Resign: अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बोले- 'मैं दो दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा दूंगा...'

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Arvind Kejriwal Resign: राजधानी दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने “आबकारी नीति घोटाला” करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के 2 दिन बाद पार्टी के कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की और उन्होंने कहा कि जेल में सोचने और किताबे पढ़ने का बहुत समय मिला। इसी दौरान मैंने कई बार गीता को भी पढ़ा।

इसी बातचीत के दौरान उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा.. आज से 2 दिन बाद मैं इस्तीफा (Arvind Kejriwal Resign) देने जा रहा हूं। तब तक मैं सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा, जब तक कि जनता अपना फैसला नहीं बता देती कि मैं ईमानदार हूं। इसीलिए मैं इस्तीफा दे (Arvind Kejriwal Resign) रहा हूं।

देखें वीडियो (Arvind Kejriwal Resign)

ना ही झुकेंगे ना रुकेंगे और ना ही बिकेंगे – CM Kejriwal

केजरीवाल ने कहा की कानून की अदालत से मुझे इंसाफ मिला लेकिन मैं जनता की अदालत से इंसाफ चाहता हूं। अब मुझे दिल्ली की जनता के फैसले का इंतजार है। उन्हीं के आदेश के बाद ही में दोबारा मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठूंगा।

साथ ही उन्होंने कहा कि मैं “पैसे से सत्ता और सत्ता से पैसा” खेल का हिस्सा बनने नहीं आया था। मैं जनता के आशीर्वाद से बीजेपी के सारे षड्यंत्र का मुकाबला करने की ताकत रखता हूं। इनके आगे ना ही हम झुकेंगे, ना ही झुकेंगे, ना रुकेंगे और ना बिकेंगे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा की आज दिल्ली के लिए हमने इतना कुछ कर पाए हैं क्योंकि हम ईमानदार है। 2 दिन बाद में सीएम पद से इस्तीफा (Arvind Kejriwal Resign) दे दूंगा कानून की अदालत ने मुझे इंसाफ तो दे दिया है। लेकिन मुझे जनता की अदालत से इंसाफ का इंतजार है।