Apple Festive Sale : Airpods पर मिल रहा है 50% का तगड़ा डिस्काउंट, साथ में iPhone 14 पर ऐसे ऑफर्स की खरीदने को बेताब हुए लोग
Apple Festive Sale: Airpods are getting huge discount of 50%, people are desperate to buy such offers on iPhone 14

Apple Festive Sale : Airpods पर मिल रहा है 50% का तगड़ा डिस्काउंट, साथ में iPhone 14 पर ऐसे ऑफर्स की खरीदने को बेताब हुए लोग
Apple Festive Sale : दिवाली का सीजन चल रहा है 12 नवंबर को देश में धूमधाम से दिवाली मनाई जाएगी. इसी अवसर पर एप्पल एयरपॉड्स और आईफोन 14 पर जबरदस्त डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस ऑफर का फायदा एप्पल की ऑफिशियल साइट और एप्पल स्टोर से लिया जा सकता है, जो एप्पल साकेत दिल्ली और एप्पल BKC मुंबई में मौजूद हैं. अगर आप भी एप्पल प्रोडक्ट के शौकीन हैं, तो आपके लिए ये बेस्ट ऑफर हो सकता है. आइए जानते हैं एप्पल एयरपॉड्स, आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में.
- ये भी पढ़ें : Desi Jugaad : वाह! जुगाड़ से गैस सिलेंडर को ही बना डाला पैसों का गुल्लक, फिर निकाले टंकी भर चिल्लर

Apple Festive Sale : Airpods पर मिल रहा है 50% का तगड़ा डिस्काउंट, साथ में iPhone 14 पर ऐसे ऑफर्स की खरीदने को बेताब हुए लोग
कैसे मिलेगा ऑफर का फायदा? – Apple Festive Sale
AirPods (3rd generation) पर कंपनी सेल के दौरान 50 प्रतिशत डिस्काउंट दे रही है. वहीं, iPhone 14 या iPhone 14 Plus की खरीद पर Lightning Charging Case दिया जा रहा है. इस दौरान कस्टमर AirPods को MagSafe Charging Case के साथ अपग्रेड कर सकते हैं, या फिर AirPods Pro को USB Type-C MagSafe Charging Case के साथ अपग्रेड कर सकते हैं. यानी कि सेल में आपको AirPods (3rd gen) Rs. 9,950 में मिल सकते हैं, और AiPods Pro (2nd gen) Rs. 14,950 में मिल सकते हैं.

Apple Festive Sale : Airpods पर मिल रहा है 50% का तगड़ा डिस्काउंट, साथ में iPhone 14 पर ऐसे ऑफर्स की खरीदने को बेताब हुए लोग
इसके अलावा कस्टमर्स को नए iPhone के साथ 6 महीने के लिए Apple Music फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है. यह ऑफर 8 नवंबर से लेकर 14 नवंबर तक लागू होगा. जिसे Apple Store पर ऑनलाइन या Apple BKC मुंबई, या Apple Saket फिजिकल स्टोर पर जाकर पाया जा सकता है. कंपनी यहां पर HDFC Bank कार्ड के माध्यम से योग्य प्रोडक्ट्स पर 10,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट उपलब्ध करवा रही है. इसके अलावा कस्टमर तीन या 6 महीने के लिए नो कॉस्ट ईएमआई के ऑप्शन पर भी जा सकता है.

Apple Festive Sale : Airpods पर मिल रहा है 50% का तगड़ा डिस्काउंट, साथ में iPhone 14 पर ऐसे ऑफर्स की खरीदने को बेताब हुए लोग
कैसे काम करेगा ऐपल ट्रेड इन – Apple Festive Sale
- सबसे पहले आपको https://www.apple.com/in/shop/trade-in वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
- इसके बाद आपको डिवाइस की कीमत के बारे में जानकारी मिलेगी.
- इसके बाद आपको डिवाइस सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद कुछ सवालों के जवाब देने होंगे.
- इसके बाद आपके फोन की अनुमानित कीमत की जानकारी मिल जाएगी.
- इसमें डोरस्टेप पिकअप और डिलीवरी की सुविधा मिलती है.
- जब आपको फोन डिलीवर हो, तो पुराने फोन को एक्सचेंज कर सकते हैं.
- ट्रेड इन वैल्यू फोन की कंडीशन पर तय करेगा.

Apple Festive Sale : Airpods पर मिल रहा है 50% का तगड़ा डिस्काउंट, साथ में iPhone 14 पर ऐसे ऑफर्स की खरीदने को बेताब हुए लोग
iPhone 14 के साथ सीमित वारंटी के साथ 1 साल की हार्डवेयर रिपेयरिंग की सुविधा मिलती है. साथ ही 90 दिनों का टेक्नोलॉजी सपोर्ट मिलता है. iPhone के लिए AppleCare+ की सुविधा को 1 से 2 साल तक बढ़ाया जा सकेगा.