Animal Movie Song Release: एनिमल मूवी का नया गाना रिलीज, इमोशनल कर देगा रणबीर कपूर का यह सॉन्ग…
Animal Movie Song Release: New song of Animal Movie released, this song by Ranbir Kapoor will make you emotional...

Animal Movie Song Release: एनिमल मूवी का नया गाना रिलीज, इमोशनल कर देगा रणबीर कपूर का यह सॉन्ग…
Animal Movie Song Release: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की मचअवेटेड फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) का गाना ‘पापा मेरी जान’ रिलीज हो गया है. इस 2 मिनट 57 सेकेंड में रणबीर की फिल्म में अपने पिता से बॉन्डिंग दिखाई गई है. हालांकि ये भी दिखाया गया है कि अनिल कपूर काम में इतना बिजी रहते हैं कि उनका पास बेटे के लिए वक्त ही नहीं है. इस गाने में रणबीर कपूर के बचपन से लेकर बड़े होने तक क्लिप दिखाई गई है. ये इमोशनल गाना लोगों के दिलों को छू रहा है.
एनिमल में संगीत ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, “हुआ मैं” और “सतरंगा” इन गानों की भी लोग काफी सराहना कर रहे हैं. संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित यह फिल्म क्राइम ड्रामा शैली में है और 1 दिसंबर 2023 को दर्शकों को एक रोमांचक यात्रा पर ले जाने का वादा करती है.
- ये भी पढ़ें : OnePlus 12: मार्केट में धूम मचाने आ रहा है OnePlus 12, मिलेगा गजब का कैमरा, लेटेस्ट प्रोसेसर

Animal Movie Song Release: एनिमल मूवी का नया गाना रिलीज, इमोशनल कर देगा रणबीर कपूर का यह सॉन्ग…
इन भाषाओं में भी रिलीज हुआ गाना – Animal Movie Song Release
हिंदी के अलावा ‘पापा मेरी जान’ को तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज किया गया है. इसके पहले रिलीज गानों ‘हुआ मैं’ और ‘सतरंगा’ को भी काफी प्यार मिला है.
- ये भी पढ़ें : Short Funny Jokes : लड़की- अपनी पिक भेजो, लड़का- मेरी प्रोफाइल देखो, लड़की- ये तो कार हैं…
यहां देखें सॉन्ग – Animal Movie Song Release
Credit – T-Series
- ये भी पढ़ें : IAS Success Story: पिता की मौत के बाद टूटने नहीं दिया सपना, बेटी ने आईएएस टॉपर बन लौटाई मां की मुस्कान
फैंस के रिएक्शन – Animal Movie Song Release
गाने को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फैंस सोनू की तारीफ कर रहे हैं. कोई कमेंट कर रहा है कि सोनू की आवाज हर गाने में जान डाल देता है. तो किसी ने लिखा, पापा-बेटे पर बना खूबसूरत गाना और सोनू की आवाज, परफेक्ट कॉम्बिनेशन. रणबीर के एक्सप्रेशन की भी तारीफ हो रही है कि उनके जैसे एक्सप्रेशन कोई नहीं दे सकता.

Animal Movie Song Release: एनिमल मूवी का नया गाना रिलीज, इमोशनल कर देगा रणबीर कपूर का यह सॉन्ग…
फिल्म में रणबीर किसी सीरियल किलर या माफिया जैसे अवतार में हैं. उनके हाथ में कुल्हाड़ी है जिससे वो अंधाधुंध मर्डर करते नजर आते हैं. अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल भी फिल्म में अहम रोल निभा रहे हैं. फिल्म में तृप्ति डिमरी भी नजर आएंगी. भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की टी-सीरीज़ का म्यूजिक है.

Animal Movie Song Release: एनिमल मूवी का नया गाना रिलीज, इमोशनल कर देगा रणबीर कपूर का यह सॉन्ग…
1 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी मूवी – Animal Movie Song Release
‘एनिमल’ में अनिल कपूर भी अहम भूमिका में हैं और बॉबी देओल विलेन के रोल में हैं. संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी ये मूवी क्राइम ड्रामा है, जो 1 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी.